मकान में विस्फोट होने 3 बहनों की हुई मौत, मकान मलबे में हुआ तब्दील
रिपोर्ट: पंडित एके मिश्रा
बरेली, 2 अगस्त। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां प्रधानमंत्री आवास में पटाखे बनाए जाने की फैक्ट्री चल रही थी। आज पटाखा बनाते समय अचानक विस्फोट हो गया जिससे मकान ढह गया। मकान में मौजूद तीन बहने विस्फोट होने से बुरी तरह झुलस गई और मलबे में दब गई। पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों बहनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली के जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान तीनों सगी बहनों की मौत हो गई। तीन बहनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बड़ी बात यह है कि आखिर प्रधानमंत्री आवास में पटाखा बनाने की अनुमति किसने दी, और अगर अनुमति नहीं थी तो घनी बस्ती के बीचो बीच प्रधानमंत्री आवास में पटाखा फैक्ट्री कैसे चल रही थी।
दरअसल जहानाबाद कस्बे में मंगलवार दोपहर 3 बजे के करीब अजीम बेग के दो मंजिला प्रधानमंत्री आवास में विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर आस पास के लोग बाहर निकलकर आए तो देखा की अजीम बेग का मकान विस्फोट से जमींदोज हो गया है। फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस, फायर विभाग की टीम और स्थानीय लोगो की मदद से मलबे में दबी अजीम बेग की तीनों नेताओ को रेस्क्यू कर निकाला गया। विस्फोट की वजह से तीनों बहनें बुरी तरह झुलस गई थी। जिनको पीलीभीत के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से तीनों को बरेली रेफर कर दिया गया। जहां दो बहनों ने रास्ते में ही दम तोड दिया जबकि तीसरी बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय नगमा, 22 वर्षीय निशा और 18 वर्षीय सानिया की मौत हो गई। वही इस घटना के बाद डीएम पुलकित खरे ने जिले में आतिशबाजो की दुकान पर छापेमार कार्रवाई के निर्देश दिए है।
Leave a Reply