45वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप का बरेली में शानदार आगाज
मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने नवरात्र में खिलाड़ी बेटियों के पैर धोकर किया सम्मान
फ्यूचर कॉलेज बरेली में शुरू हुई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप
मार्च पास्ट के साथ कमिश्नर ने खिलाड़ियों से किया परिचय
पहले दिन यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश की टीमें विजयीं
26 मार्च तक चलेगी जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप
बरेली, 22 मार्च। 45वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आज से बरेली में शानदार आगाज हो गया। पवित्र नवरात्र के प्रथम दिन शुरू हुई हैंडबॉल चैंपियनशिप में मंडलायुक्त बरेली सौम्या अग्रवाल ने देश के विभिन्न हिस्सों से आईं खिलाड़ी बेटियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया। मंडलायुक्त ने कबूतर उड़ाकर खेल और खिलाड़ियों के विकास का संदेश दिया। कमिश्नर के हाथों ऐसा सम्मान पाकर सभी खिलाड़ी अभिभूत नजर आए। खिलाड़ियों ने कहा कि ऐसा सम्मान उनको कहीं देखने को नहीं मिला। कमिश्नर ने मार्च पास्ट के साथ खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं और सभी का हौसला बढ़ाया। चैंपियनशिप के पहले दिन तीन मैच खेले गए, जिनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की टीमें विजयी रहीं।
फ्यूचर कॉलेज बरेली में शुरू हुई नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि नवरात्र का आज पहला दिन है और अद्भुत संयोग है कि ऐसे शुभ अवसर पर बरेली में राष्ट्रीय आयोजन की शुरूआत हुई है। मंडलायुक्त ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ शानदार खेल दिखाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के दौरान सेल्फ डिफेंस मॉड्यूल दिखाया जाएगा। साथ ही बरेली में रॉक बैंड के जरिए खिलाड़ी बेटियों का मनोरंजन भी कराया जाएगा। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने इसके बाद ओलंपिक संघ पदाधिकारियों के साथ देश के विभिन्न राज्यों से आईं खिलाड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया, तो हर कोई तालियां बजाता नजर आया। खिलाड़ियों के साथ मौजूद उनके कोच बोले कि उनका ऐसा सम्मान पहली बार हुआ है। बरेली में मिले सम्मान को वह कभी नहीं भुला पाएंगे। समारोह को सम्बोधित करते हुए यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय ने खिलाड़ियों को शुभकमानाएं दीं और बेहतर खेल के लिए प्रोत्साहित किया।
बरेली ओलंपिक संघ अध्यक्ष डॉ. आशीष गुप्ता ने कहा कि संघ इससे पहले 2021 में भी बरेली में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन करा चुका है। बरेली में जिस तरह से खेलों को लेकर माहौल बन रहा है, उसे देखते संघ आगे बरेली के अंदर अंतर्राष्ट्रीय और एशियन चैंपियनशिप कराने के प्रयास भी करेगा। बरेली ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. स्वतंत्र कुमार ने मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय और अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन करते हुए डॉ. स्वतंत्र कुमार ने कहा कि बरेली में हो रहीं नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी और खिलाड़ी बेटियां बरेली की बेहतरीन यादें लेकर लौटेंगी। इस मौके पर बरेली ओलंपिक संघ के संरक्षक धर्मेन्द्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, रौनक सिंह बग्गा, अभिमन्यु गुप्ता, कुलभूषण शर्मा, अंकित अग्रवाल समारोह में मौजूद रहने के साथ तीनों मैचों में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी अंकुर किशोर सक्सेना ने दी है।
आज खेले गए मैचों का परिणाम
45वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप के पहले तीन मैच उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश, हरियाणा व छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश व झारखंड के मध्य खेले गए। पहले मैच में उत्तर प्रदेश ने 29 गोल दागकर बड़ी जीत हासिल की। मध्यप्रदेश ने 5 गोल किए। दूसरे मैच में हरियाणा ने 26 गोल दागकर छत्तीसगढ़ को हराया। छत्तीसगढ़ के दो गोल रहे। इसी तरह के इकतरफा मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने 32 गोल कर झारखंड को पराजित किया। झारखंड के 6 गोल देखने को मिले।