बिहार में जहरीली शराब मामले में अब तक 9 गिरफ्तार, 77 की हुई मौत

दिल्ली, 19 दिसंबर। बिहार में हुए जहरीली शराब कांड मामले में अब तक 9 लोगों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बिहार में अब तक जहरीली शराब से 77 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई की हालत अभी भी बिगड़ी हुई है। बिहार देश का वह राज्य है जहां पर शराब पर पूरी तरीके से पाबंदी है। उसके बाद भी बिहार में चोरी छुपे शराब जमकर सप्लाई होती है। खास तौर पर वहां पर कच्ची शराब का धंधा जमकर फल फूल रहा है। यही वजह है कि अब तक जहरीली शराब पीने से 77 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बिहार में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद जहां विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश से इस्तीफे की मांग की है।

बिहार में पहली बार जहरीली शराब से मौतें नहीं हुई है। पहले भी जहरीली शराब से कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। ऐसे में बिहार की शराबबंदी पर सवाल उठना लाजमी है। बड़ी बात ये है कि आखिर बिहार का पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? आखिर कैसे चोरी छुपे वहां पर कच्ची शराब का धंधा फल फूल रहा है? ऐसे में बिहार सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सरकार को पुलिस प्रशासन के उन अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिनकी वजह से 77 लोगों की जान चली गई है।

जो शराब पियेगा वो मरेगा, पिओगे तो मरोगे, सीएम नीतीश का बेतुका बयान

बिहार में शराब पर संग्राम मचा हुआ है। हर जगह हाहाकार मची हुई है। लोगो के घरों में मातम पसरा हुआ है। किसी का पति, किसी का पिता तो किसी मां के कलेजे का टुकड़ा जहरीली शराब से अपनी जान गवा बैठा लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते है जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। मुख्यमंत्री के इस बेतुके और गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है।

By Anup