स्वाभिामन टीवी, डेस्क। ट्रेक पर ट्रेकिंग के लिए निकले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, उनके पीएसओ, प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे को 19 घंटे बाद रेस्क्यू किया जा सका। दरअसल,
बीते बुधवार को नंदा देवी ट्रेकिंग पर निकले मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का हेलीकॉप्टर मौसम में खराबी के चलते रालम से आगे नहीं बढ़ सका और ना ही वापस लौट सका। सुरक्षा को देखते हुए पायलट को रालम में एक खेत में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार इस मामले में जिला प्रशासन ने रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया। बृहस्पतिवार सुबह देहरादून से दूसरा हेलीकॉप्टर रालम भेजा गया। जिसके बाद सुबह तरके ही हेलिकॉप्टर चुनाव आयुक्त और उन के साथियों को रेस्क्यू करने के लिए भेजा गया। हेलिकॉप्टर उन्हें लेकर मुनस्यारी पहुंचा तो सभी ने राहत की सांस ली।
मुनस्यारी हेलीपैड पर पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद वह और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए। डीएम विनोद गोस्वामी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन और आईटीबीपी की टीम के साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से मुख्य चुनाव आयुक्त को रेस्क्यू किया गया।