स्वाभिमान टीवी, डेस्क। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉम अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाती रहती है। इस क्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉम इंस्टाग्राम ने भी अपने प्लेटफॉम में एक नए फीचर Profile Card को लॉन्च किए है। इस फीचर की मदद से अब क्रिएटर्स और इंस्टाग्राम यूजर्स को दो स्लाइड्स वाला प्रोफाइल कार्ड बाकी लोगों के साथ शेयर करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। यानी यूजर अब अपने प्रोफाइल के लिए डिजिटल बिजनेस कार्ड दे सकेंगे. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
जानकारी के अनुसार यह एक दो साइड वाला प्रोफाइल कार्ड होगा इसे एक तरह का डिलिटल बिजनेस कार्ड भी कहा जा सकता है। इसमें यूजर्स को QR Code भी दिया जाएगा, जिससे वे आसानी से एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम कार्ड पर आपको एक तरफ पर्सनल डिटेल देखने को मिलेगा. इसमें एक साइड में प्रोफाइल पिक्चर, बायो और प्रोफाइल नेम दिखने वाला है. वहीं, दूसरी तरफ QR Code देखने को मिलेगा। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद कोई भी आपकी प्रोफाइल तक आसानी से पहुंच सकता है और अपसे कनेक्ट कर सकता है। इसके लिए उन्हें आपके नाम को तलाशने की जरूरत नहीं पडे़गी. यूजर्स को इससे काफी मदद मिलने वाली है।