बरेली जिले के बहेड़ी इलाके में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे सरकारी टीम पर सीधे हमला करने से भी नहीं डर रहे। उत्तराखंड की सीमा से अवैध रूप से गिट्टी-बजरी लेकर आ रहे ट्रकों ने चेकिंग के दौरान रुकने के बजाय खनन और पुलिस विभाग की टीम को कुचलने की कोशिश की। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए सड़क पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए।
चेकिंग के दौरान मची भगदड़
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर नैनीताल रोड स्थित बहेड़ी और दोहना टोल प्लाजा पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है। 15 जनवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जब गिट्टी-बजरी से भरे 40 से ज्यादा ट्रकों को रोकने का इशारा किया, तो ट्रक चालकों ने रफ्तार और तेज कर दी। कुछ ट्रक सीधे अधिकारियों की ओर बढ़ा दिए गए। कई ट्रकों ने बैरिकेडिंग को टक्कर मारकर तोड़ दिया और सड़क पर इधर-उधर खड़े हो गए, जिससे जाम लग गया।
दरोगा घायल, बाल-बाल बचे कर्मचारी
इस जानलेवा हमले में ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह को चोटें आईं। बताया जा रहा है कि ट्रकों के साथ चल रहे कुछ निजी वाहनों में खनन माफिया के लोग मौजूद थे, जो फोन और इशारों से चालकों को उकसा रहे थे। हालात इतने बिगड़ गए कि कई अधिकारियों को सड़क किनारे कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर भगदड़ जैसा माहौल रहा।
पुलिस की घेराबंदी, 24 आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ी पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। वन विभाग तिराहे के पास घेराबंदी कर ट्रकों और उनके चालकों को रोका गया। पुलिस ने मौके से सलमान, मोहम्मद कमर, करन सिंह, कासिम सहित कुल 24 चालकों और हेल्परों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के साथ-साथ खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
37 ओवरलोड ट्रक जब्त, सख्त कार्रवाई की तैयारी
पुलिस और खनन विभाग ने 37 ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर मंडी परिसर में खड़ा करा दिया है। प्रशासन अब इन आरोपियों पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रहा है, ताकि आगे से कोई भी कानून तोड़ने की हिम्मत न करे।
राजस्व वसूली में भी तेजी
खनन विभाग के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 392 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है और करीब 177 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है। जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
