यूपी में चुनावी माहौल गरमाया,लखनऊ से अमित शाह का बड़ा संदेश ऊपर मोदी, नीचे योगी से गूंजा मंच

लखनऊ। यूपी दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में राजनीति और विकास का बड़ा संदेश देखने को मिला। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कार्यक्रम के बहाने आए थे, लेकिन जाते-जाते 2027 के विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक गए। उनके भाषण का केंद्र प्रदेश का विकास, सुरक्षा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजबूत नेतृत्व रहा। मंच से अमित शाह ने साफ कहा—देश को दिशा देने का काम ऊपर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और प्रदेश में उसी रफ्तार से काम नीचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

अमित शाह ने यूपी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज बदल रहा है और इस बदलाव में योगी सरकार की बड़ी भूमिका है। उन्होंने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि जाति और परिवार की राजनीति करने वाले दल प्रदेश का भला नहीं कर सकते। यूपी को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर मजबूत और स्थिर सरकार जरूरी है।

योगी सरकार की तारीफ में बोले अमित शाह

अपने संबोधन में अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को नई पहचान दी है। पहले जहां यूपी अपराध और अराजकता के लिए जाना जाता था, आज वही प्रदेश सुरक्षा और सुशासन का उदाहरण बन रहा है। योगी के नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हुई और आम आदमी को सुरक्षा का भरोसा मिला।

गृह मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर योगी सरकार ने सख्ती से लगाम लगाई। सरकारी योजनाएं अब कागजों में नहीं, बल्कि जमीन पर दिख रही हैं। गांव-गांव तक विकास पहुंचा है। हर गरीब के लिए आवास, बिजली, पानी और राशन जैसी सुविधाएं मजबूत हुई हैं। कम से कम 20 घंटे बिजली गांवों तक पहुंचना योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

विकास, निवेश और नई पहचान बना उत्तर प्रदेश

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जोड़ी ने यूपी को नई पहचान दी है। प्रदेश में नेशनल हाईवे का जाल बिछा है, एयरपोर्ट की संख्या बढ़ी है और डिफेंस कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं। ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं और 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं। आईटी निर्यात तेजी से बढ़ा है और डाटा सेंटर, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में यूपी देश का पसंदीदा राज्य बन रहा है। यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट नीति और मजबूत फैसलों का नतीजा है।

कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि डकैती और लूट जैसी घटनाओं में बड़ी कमी आई है। सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा मजबूत हुई है और सड़कों व कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। यह बदलाव योगी सरकार की सख्त कार्यशैली को दिखाता है।

2047 तक विकसित यूपी का सपना

अमित शाह ने कहा कि जैसे देश 2047 तक विकसित भारत बनने की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही उत्तर प्रदेश भी विकसित राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि यूपी देश की धड़कन है और आने वाले समय में भारत के विकास का इंजन बनेगा। योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश फूड बास्केट से लेकर फोर्स स्टेट बन चुका है। कृषि विकास दर बढ़ी है, गन्ना और एथेनॉल उत्पादन में यूपी नंबर एक है।

उन्होंने बताया कि लाखों गरीबों को पक्का मकान मिला है और करोड़ों महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। यह सब योगी आदित्यनाथ की संवेदनशील और मजबूत सरकार का परिणाम है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मंच से बार-बार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की तारीफ सुनाई दी। साफ संदेश था कि उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर के पीछे योगी सरकार की मेहनत और ईमानदार नीयत है।