पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का हाल क्या है ये आए दिन हिन्दू मंदिरों पर होने वाले हमलों से साफ जाहिर हो रहा है। पाकिस्तान के कराची में एक बार फिर से हिंदुओं के मंदिर पर हमला हुआ।साथ ही कुछ लोगों ने मंदिर के पुजारी पर भी हमला किया था।
कराची शहर के मोरंगी में स्थित श्री मारी माता मंदिर पर कुछ लोगों ने बुधवार की रात हमला कर दिया, पाकिस्तान पुलिस ने इसका संज्ञान तो ले लिया है किन्तु अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं की है। पुलिस के अनुसार पांच से छह अज्ञात लोग मंदिर में घुस गए और तोड़फोड़ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। हम सबूत जुटा रहे हैं। इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हिंदू समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
मंदिर के आस पास रहने वाले लोगों ने बताया की कुछ लोग बाइक से आए और उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर तोड़ फोड़ की। आपको बात दें की पिछले साल जन्माष्टमी पर जब सिंध के एक कृष्ण मंदिर में हिंदू पूजा कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने मंदिर पर हमला कर दिया था और कृष्ण भगवान की मूर्ति तोड़ दी थी। ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट के एक सर्वे के मुताबिक बंटवारे के वक्त पड़ोसी देश में कुल 428 बड़े मंदिर थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती चली गई। मंदिरों की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया और वहां दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल्स, दफ्तर, सरकारी स्कूल या फिर मदरसे खोल दिए गए। आज आलम ये है कि यहां सिर्फ 20 बड़े मंदिर बचे हैं।