बरेली।जब किसी बच्चे को खांसी बुखार होता है आमतौर पर डॉक्टर बच्चों को कफ सिरप लिख देते हैं क्या आपको पता है कि बच्चों के लिए कफ सिरप कितना घातक हो सकता है सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सिरप कंपनियों में 54 कंपनियां ऐसी हैं जो की गुणवत्ता में फेल साबित हुई हैं. भारत में बनी कफ सिरप दुनिया भर में भेजी जाती है।

 

 

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ ) ने रिपोर्ट जारी कर यह कहा है कि 2,104 परीक्षण कफ सिरप कंपनियों में से 54 सिरप कंपनियां मानक गुणवत्ताओं को पूरा नहीं करती, दुनिया भर में 141 बच्चों की मौत के बाद बनी कफ सिरप को जोड़ने वाली रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में प्रयोगशाला मैं जांच के बाद संदर्भित करती रिपोर्ट पर प्रकाश डाला गया जहां भारत में बनी कफ सिरप के नमूने में घटिया गुणवत्ता पाई गई है।

 

भारत में बने सिरप को लेकर Who ने जाहिर की चिंताएं

डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने रिपोर्ट जारी कर भारत में बनी कफ सिरप को लेकर चिंताएं जाहिर की है गोम्बिया के 70 बच्चों की मौत की वजह सिरप रही है. व्यापार महानिदेशालय ने भी जून के बाद से  निर्यातकों के लिए यह आदेश जारी किया है की सरकारी प्रयोगशालाओं में परीक्षण करना सिरप का अनिवार्य होगा जिसका प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना होगा।

भारत सरकार ने WHO के निष्कर्षों का किया खंडन

हालांकि भारत सरकार ने इन सभी रिपोर्ट का खंडन किया है और उत्पादकों को निर्धारित विनिर्देशों के अनुरूप पाया गया है भारत सरकार ने who को एक पत्र भेजा है जिसमें संदूषण के आरोपों का खंडन किया गया है और विशेष तौर पर कहा गया है की उत्पादकों का परीक्षण सही ढंग से किया जा चुका है इसके बाद हानिकारक पदार्थ से मुक्त पाया गया है।

WHO ने जारी किया मेडिकल अलर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बनी कफ सिरप की गुणवत्ता खराब पाए जाने के कारण सवाल खड़े किए हैं की भारत में बनी कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया की गुणवत्ता खराब पाई गई है।

 

 

 

By Sarvesh