Swabhiman TV

Best News Online Channel

दिव्यांग महिला टीचर से बदमाशों ने की लूट पुलिस जाँच में जुटी

लूट की घटनाओ को अंजाम देने के लिए लुटेरे विकलांगो को बना रहे निशाना।

 

 बरेली, 7 अगस्त। मानसरोवर कॉलोनी गेट पर रहने वाली दोनों पैरों से विकलांग टीचर विद्यांचल देवी पत्नी विजय बहादुर की वृद्ध मां को दो बाइक सवार लुटेरों ने उनके ही कॉलोनी के गेट के सामने सुबह 5:30 बजे गले से सोने की चेन और कानों से कुंडल खींचकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया।

 

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से भाग गए लुटेरे 70 वर्षीय वृद्ध ओमवती को लूटते समय उन लोगों ने उनका मुंह भी दबा दिया था। लुटेरों के भागने के बाद जब ओमवती चीखी तो उनके दामाद विजय बहादुर बाहर आए. उन्होंने भागते बदमाश को ललकारा मगर वह बाइक से दूर भाग चुके थे। पीड़ित परिवार ने तत्काल रोहिलखंड पुलिस चौकी एवं थाना बारादरी पुलिस को फोन किया जिसके बाद पुलिस आई घटना की जानकारी लेने के बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ घटना की एफ आई आर दर्ज की। पीड़ित परिवार भारी दहशत में है। लूट की घटना की जानकारी होने पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल पीड़ित परिवार से मिले. और उन्होंने उच्च अधिकारियों से महानगर में हो रही दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी दी जाए।