Swabhiman TV

Best News Online Channel

भद्रा का साया, जानिए रक्षाबंधन का सही समय और तारीख !

अरविंद केजरीवाल केजरीवाल और सांस्कृतिक मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक दिन पहले ही बंधवाई राखी l

रक्षाबंधन के सही समय और तारीख को लेकर संशय बना हुआ है कुछ लोग 11 व कुछ लोग 12 तारीख को रक्षाबंधन मनाने की बात कर रहे हैं आखिर सही समय क्या है और सही तारीख क्या है आइए जानते हैं l दरअसल रक्षाबंधन दोनों ही दिन है तारीख 11 व तारीख 12 क्योंकि इस बार सावन पूर्णिमा दोनों ही दिन है लेकिन 11 तारीख को भद्रा का साया होने के कारण सही समय जानना जरूरी है l

रक्षाबंधन का त्यौहार हर वर्ष सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है लेकिन इस बार भद्रा का साया होने से 11 अगस्त को राखी अभिजीत मुहूर्त में ही बांधी जा सकती है l अभिजीत मुहूर्त 11 तारीख को दिन में 11:37 AM से 12:29 PM तक रहेगा l

अभिजीत मुहूर्त में कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है इसके अलावा विजय मुहूर्त 2:14 PM से 3:07 PM तक रहेगा इस समय भी राखी बांधी जा सकती है l

महाभारत में भी इस बात का उल्लेख है कि श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल का जब वध किया तो उनकी तर्जनी उंगली में चोट आ गई और द्रौपदी ने अपने पल्लू से एक टुकड़ा फाड़ कर श्री कृष्ण की उंगली में बांध दिया उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा का दिन था l

फिलहाल रक्षाबंधन के त्योहार पर इस वर्ष भाइयों भाइयों की कलाई में राखी बांधने और उनके लंबी उम्र की कामना करने के लिए बहनों को कुछ कम समय मिलेगा l

इस बार रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार की आनंद एल रॉय निर्देशित फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज हो रही है फिल्म की की रिलीज डेट भी इत्तेफाक से रक्षाबंधन के दिन ही होगी रक्षाबंधन पर तो इस बार भद्रा का साया है लेकिन देखते हैं फिल्म पर इसका क्या असर रहेगा l

गौरतलब यह है कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही हमारे देश के सांस्कृतिक मंत्री माननीय G. Kishan Reddy जीने ब्रह्मकमारी द्वारा राखी बंधवा ली l

यही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल भी एक दिन पहले ही राखी बंधवाते दिखाई दिए कहीं ऐसा तो नहीं कि  भद्रा के साए के कारण एक दिन पहले ही दोनों ने राखी बंधवा ली l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *