दर्जन भर लोगो ने महिला को घर से घसीटकर सड़क पर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, FIR दर्ज
बरेली, 14 अगस्त। देश स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन आज भी हमारे देश में महिलाओ को ऐसा लगता है कि वो आजादी नहीं है। यही वजह है की यूपी के बरेली में एक महिला को घर से सड़क पर घसीटकर दो दर्जन से अधिक लोगो ने लाठी डंडों से बेरहमी पीटा। मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
महिला को बाल पकड़कर सड़क पर खीच कर ले जाने वाले ये लोग भले अपने आपको मर्द कहते हो, एक अबला नारी पर अपनी मर्दानगी दिखाते हो लेकिन सच तो ये है की ये मर्द नही बल्कि ये सब के सब कायर है। तभी तो एक महिला पर चील कौवे की तरह ये सब लिपट गए है। इनको लगता है की योगी की पुलिस इनका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी। यही कारण है की इन कायरो ने अपनी मर्दानगी एक अबला नारी पर दिखाई। ये सनसनीखेज घटना भमोरा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा की है।
ये तस्वीरे आपको विचलित कर सकती है। लेकिन आधी आबादी पर इस तरह के जुर्म की उम्मीद इस तरह के कायरो से ही की जा सकती है। दरअसल भमोरा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी शिव कुमार राठौर का कहना है की गांव के ही राधेलाल प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिस रखते है। कल राधेलाल और उसके साथ गांव के ही करीब 2 दर्जन अन्य लोग अमीर घर में घुस आए और फिर मेरी मां को बाल पकड़कर घसीटकर सड़क पर खींचते हुए ले गए। जिसके बाद सभी लोगो ने लाठी डंडों से मेरी मां को मेरे बाबा को बेरहमी से पीटा। शिव कुमार की मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नन्ही देवी के पूरे शरीर में गुम चोटे आई है। जिस वजह से वो उठ बैठ भी नही पा रही है। शिव कुमार ने बताया की कई साल पहले इन लोगो ने मेरे पिता जी को बेरहमी से पीटा था। नवंबर में मेरी मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी थी। जिसके बाद हमने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। आज इन लोगो ने मेरे घर के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। शिव कुमार ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
वही एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने फोन पर हुई बातचीत में बताया की बच्चो के खेल खेल में हुई लड़ाई में एक ही समुदाय के दोनो पक्षों में मारपीट हुई है। महिला से मारपीट की बात सामने आई है। उसका वीडियो भी मिला है। वीडियो के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में भमोरा थाने में एक दर्जन लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 7 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने राधेलाल, राकेश, संजू, अखिलेश, सुरेश, रंजीत, विनेश, विनोद, देवेंद्र, महेंद्र, नंदलाल, गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।