Swabhiman TV

Best News Online Channel

चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

बरेली, 5 सितम्बर। उपायुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि जनपद बरेली में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (पिछड़ी जाति) योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के लिए चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केन्द्र, बरेली के माध्यम से चलाया जाएगा, प्रशिक्षण हेतु निर्धारित ट्रेड प्लंबरिंग, बढई, साड़ियों की छपाई-कढ़ाई एवं टेलरिंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों के चयन के सम्बन्ध में 33 प्रतिशत महिलाओं एवं 4 प्रतिशत दिव्यांगजनों का चयन किया जाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल एवं उसकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति (आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित), दिव्यांग प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, एक फोटो, जाति प्रमाण पत्र तथा मोबाइल नंबर सहित इच्छुक युवक व युवतियां ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2022 है। आवेदक जनपद बरेली का निवासी होना अनिवार्य है, आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *