Swabhiman TV

Best News Online Channel

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बिक रही थी प्राइवेट कंपनियों की दवाएं, कमिश्नर के छापे से हुआ खुलासा

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बिक रही थी प्राइवेट कंपनियों की दवाएं, कमिश्नर के छापे से हुआ खुलासा

बरेली, 25 नवंबर। सूबे की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार करने का प्रयास कर रही हैं। यही वजह है की सरकारी अमला बीमार पड़े स्वास्थ्य विभाग के इलाज करने में लगा हुआ है। बरेली की कमिश्नर ने भी बरेली के 300 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। वही अस्पताल के बाहर बने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जन ओषधी केंद्र पर बड़ी मात्रा में प्राइवेट कंपनियों की दवाइयां वहां पर मिली। जिसके बाद कमिश्नर ने ड्रग विभाग के अफसरों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर सयुक्ता समद्दार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिथरी चैनपुर का निरीक्षण किया। वहां से कुछ कर्मचारी नदारद मिले, जिनके खिलाफ सीएमओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। अपर निदेशक, चिकित्सा, मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ज़िला अस्पताल को निर्देशित किया गया कि नेत्र रोग ओपीडी एवं ओपीडी हेतु उपयोग में आने वाले समस्त उपकरण आज ही जिला अस्पताल से 300 शैय्यायुक्त हॉस्पिटल में शिफ्ट करायी जाये। डर्मेटोलॉजिस्ट एवं आर्थो की भी तत्काल व्यवस्था की जाये। 300 शैय्यायुक्त हॉस्पिटल में वैक्सीन संबंधी समस्त व्यवस्थाये एवं वैक्सीन की उपलब्धता आज ही सुनिश्चित कर ली जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनउपलब्ध दवाओं की तत्काल सूची बनाकर उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये एवं उपलब्ध दवाओं की लिस्ट फार्मेसी के बाहर चस्पा की जाये। 300 बेड अस्पताल के पास स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया। उक्त जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध PM जान औषधि योजना के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से प्राइवेट दवाएं मिलने पर उमा मगेश, अण्डर सेक्रेटरी, फार्मासुटिकल विभाग, केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी नगर एवं ड्रग इंस्पेक्टर से उक्त मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध दवाओं की इंवेन्टरी बनाकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।