Swabhiman TV

Best News Online Channel

निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देंगे बरेली वासियों को हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देंगे बरेली वासियों को हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

बरेली, 6 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भले ही अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन आरक्षण जारी हो चुका है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी महीने अधिसूचना जारी हो जाएगी और चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। अधिसूचना जारी होने से पहले बरेली में होने वाला एक विशाल प्रबुद्ध सम्मेलन कहीं ना कहीं निकाय चुनाव से पहले बरेली वासियों के लिए एक चुनावी तोहफा है। क्योंकि बरेली वासियों को हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आ रहे हैं। बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

निकाय चुनाव में टिकट की दावेदारी कर रहे लोग जुटाएंगे भीड़

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कहीं ना कहीं उन लोगों के लिए शक्ति प्रदर्शन दिखाने का एक बड़ा मौका भी होगा जो लोग चुनाव में खड़े होने के लिए आवेदन कर रहे हैं। बरेली में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभी आवेदनकर्ता पूरी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे। आवेदनकर्ता ये दिखाने की कोशिश करेंगे कि उनके साथ बड़ी संख्या में जनता का समर्थन है, ताकि पार्टी उनको मौका दे।

1400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली वासियों के लिए हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के सौगात देने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित करेंगे। बरेली कॉलेज ग्राउंड पर प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस आयोजन की तैयारियां अंतिम रूप में है। प्रबुद्ध सम्मेलन में करीब 40,000 लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री के साथ मंच पर सांसद, विधायक और मेयर रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री के साथ मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, मेयर डॉ उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर से विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज से विधायक डॉ डीसी वर्मा, नवाबगंज से विधायक डॉ एमपी आर्या, फरीदपुर से विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी मौजूद रहेंगे।

सीएम के स्वागत के लिए सज गया बरेली कालेज ग्राउंड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए बरेली कॉलेज का ग्राउंड दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। मुजफ्फरनगर से टेंट आया है और शानदार पंडाल सजाया गया है। इसके साथ ही ग्राउंड पर स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाए गए है। दिल्ली से फूलों को मंच सजाने के लिए मंगाया गया है। मुख्यमंत्री पहले शाहजहांपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उसके बाद बरेली पहुंचकर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के बरेली आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी होंगी निगरानी

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। बाहरी जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। वही बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो इसके लिए खुद एडीजी जोन राजकुमार, आईजी, एसएसपी, डीएम और कमिश्नर नजर बनाए हुए हैं।