WhatsApp chatbot को पेश कर दिया है| जिसकी मदद से यूजर्स को ट्रिप एडवाइजरी से लेकर AI से फोटो जनरेट करने तक की सुविधा मिलेगी| इसकी जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने शेयर की है| Meta पहले ही अपने AI ChatBot की जानकारी दे चुका है| यह चैटबॉट फ्री होगा| आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते है|

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है| भारत समेत पूरी दुनिया में इसके करोड़ों यूजर्स है| अब कंपनी ने सभी के होश उड़ाने के लिए एक नया फीचर पेश पेश किया है| जो यूजर्स को AI की खूबियां चैट बॉक्स में एक्सेस करने की सुविधा देगा| आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते है|

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के चैट बॉक्स में नया फीचर एक्सेस करने को मिलेगा| चैट के अंदर एक शॉर्टकट बटन को शामिल किया है| जो AI ChatBOT को क्विक एक्सेस करने की सुविधा देगा| अभी यह फीचर अभी WhatsApp beta यूजर्स के लिए जारी किया है|

बताते चलें कि  Meta Connect 2023 इवेंट के दौरान फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ऐलान कर चुकी है कि वह WhatsApp के लिए AI chatbot ला रहा है| WABetaInfo ने बताया कि इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है|

नया AI chatbot button  वॉट्सऐप की चैट सेक्शन में ऊपर की तरफ नजर आएगा| इस फीचर की मदद से यूजर्स को AI ChatBot को एक्सेस करने में आसानी होगी| इस AI से यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार कुछ टास्क पूरे कर सकेंगे|

मेटा कनेक्ट 2023 के दौरान Mark Zuckerberg ने लेटेस्ट AI chatbot से पर्दा उठाया था| इस चैटबॉट में ढेरों फीचर्स हैं, जो यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकते है| इस चैटबॉट को यूजर्स की मदद से लिए तैयार किया है| यह ठीक ChatGPT, Bard और Bing जैसे फीचर्स की तरह काम करेगा|

कंपनी पहले ही बता चुकी है कि माइक्रोसॉफ्ट के Bing Chat चैट के लिए साझेदारी की जा चुकी है| जो मेटा के AI चैटबॉट को बेहतर बनाने का काम करता है| साथ ही इसमें यूजर्स को MidJourney और Bing Image Creator की तरह फोटो जनरेट करने में भी मदद मिलेगी| ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा यहां मुफ्त होगी|