Swabhiman TV

Best News Online Channel

प्रयागराज में प्लॉट को लेकर भिड़े आपस में अधिवक्ता, जमकर हुआ बबाल

प्रयागराज में प्लॉट को लेकर भिड़े आपस में अधिवक्ता, जमकर हुआ बबाल

प्रयागराज, 17 जुलाई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जमीन के विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ, फायरिंग हुई, ईट पत्थर चले, मारपीट हुई और गुस्साए लोगो ने हाइवे पर जाम भी लगाया। दरअसल म्योराबाद इलाके में अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा एक प्लॉट में निर्माण करवा रहे थे तभी अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव अपने कई सारे साथियों के साथ प्लॉट पर पहुंचे। जहां पर अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव और उनके साथियों ने वहां मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी। वही पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल म्योराबाद इलाके में स्थित प्लॉट को लेकर दोनो अधिवक्ता अपना अपना बता बता रहे है। अधिवक्ता राजेश कुमार श्रीवास्तव को जब पता चला की प्लॉट में निर्माण कार्य चल रहा है तो वो अपने कई सारे साथियों को लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वहां काफी देर तक दहशत फैलाई गई। जमकर गाली गलौज हुआ, ईट पत्थर चले और मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया गया। जिसके बाद कुछ लोगो ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। वही घटना की जानकारी जैसे ही अन्य अधिवक्ताओं को हुई तो उन्होंने हाइवे पर जाम लगा दिया।

हाइवे पर जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। वही दोनो तरफ से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। हालाकि इस पूरे प्रकरण में अभी तक जानकारी में ये आया है की अधिवक्ता विनोद मिश्र का पक्ष मजबूत है।