Swabhiman TV

Best News Online Channel

सचिन और सीमा हैदर की लव स्टोरी के बाद वायरल लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन कैसे वायरल हो जाए किसी को नहीं पता हाल फिलहाल में सचिन और सीमा हैदर की जोड़ी खास चर्चाओं में है.सोशल मीडिया पर मुख्य चर्चा का केंद्र सचिन और सीमा की लव स्टोरी बनी हुई है. जिसको लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं. ऐसे में लप्पू सा सचिन वायरल हो रहा है।

 

बरेली:ऑनलाइन गेम खेलते खेलते एक दूसरे से जान पहचान होना लाजमी है पर इतनी जान पहचान हो जाना कि देश की सीमाएं तक कम पड़ जाएं जी हां सचिन और सीमा हैदर की लव स्टोरी इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चे बटोर रही है. जिसको लेकर सचिन और सीमा हैदर पर तरह-तरह के मीम बनाए जा रहे हैं. वहीं ऐसे में लप्पू सा सचिन झींगुर सा दिखने वाला सचिन वाली प्रतिक्रियाएं भी जमकर वायरल हो रही है. जिसमें एक महिला के द्वारा सचिन को जमकर झाड़ा जा रहा है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीन बन रहे हैं और कॉमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं तो वहीं सचिन नाम के लड़कों का भी खूब मजाक बन रहा है।

लप्पू से सचिन से वायरल हुई पड़ोसन

बता दें कि सचिन के पड़ोस में रहने वाली महिला ने सचिन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी प्रतिक्रिया में महिला के मुख से कुछ ऐसा निकला जिसने सचिन और सीमा हैदर की जोड़ी में चार चांद लगा दिए जिसका सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ .अब वह वीडियो अलग ही धूम मचाने लगा. हालांकि पड़ोसन महिला के द्वारा जब मीडिया से बात की गई तो वह अपनी राय रखती नजर आ रही थीं. जिस पर वीडियो देखने वालों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. इस वीडियो में महिला ने कहा है, प्यार होने का कोई कारण भी होना चाहिए. यह तो बहुत नॉर्मल सी बात है आदमी तो होना ही चाहिए वह कीड़ा सा लड़का है. झींगूर सा है सूखा है कभी तेज हवा चल गई तो पता नहीं कितनी दूर जाकर पड़ेगा।

 

लप्पू सा सचिन वायरल और बन गया गाना

सचिन की पड़ोसन की जिस बात पर दुनिया भर में हंसी ठिठोली हो रही है. लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने इसको गाने का रूप दे दिया है ‘लप्पू सा सचिन झींगुर सा लड़का’ वीडियो को अब म्यूजिक के साथ बनाकर गाने का रूप दे दिया है वहीं म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने को शेयर भी किया है जिसके बाद कुछ ही देर में गाना काफी वायरल हो गया है।

 

https://www.instagram.com/reel/CvhaTxAplTz/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==