Swabhiman TV

Best News Online Channel

उत्तराखंड: देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई हवाई यात्रा, बेहतर कनेक्टिविटी से खुलेंगे समृद्धि के नए द्वार, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड: देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई हवाई यात्रा, बेहतर कनेक्टिविटी से खुलेंगे समृद्धि के नए द्वार, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून, 30 जनवरी। देवभूमि उत्तराखंड लगातार तरक्की कर रहा है। सड़क, रेल के साथ साथ हवाई सेवाओं में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरी झंडी दिखाकर देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की।

सीएम धामी ने कहा कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। सीएम धामी ने शुभारंभ कार्यक्रम के बाद इसी हवाई सेवा से पिथौरागढ़ से देहरादून तक वापसी का सफर भी तय किया।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रेरणा से यह हवाई सेवा जनपद पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस हवाई सेवा के शुरू होने से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लोग अब 1 घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से पिथौरागढ़ से हिंडन (NCR) के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। जल्द ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के मध्य हेली सेवा को भी नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निकट भविष्य में चिन्यालीसौड़़ व गौचर से छोटे एयर क्राफ्ट की सेवाओं को शामिल करने के संबंध में भी कार्य कर रही है।