उत्तर भारत के छह राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. उत्तर भारत के भी तमाम राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की  तो बारिश का ये दौर अभी जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर भारत के 6 राज्य राज्यों के सुदूर इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

इन 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड: मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में आज यानी 02 अगस्त से 06 अगस्त के बीच कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो आज यहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, कल यानी 03 अगस्त से 06 अगस्त के बीच गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. आज यहां अधिकतम तापमान 32 दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, 06 अगस्त तक देहरादून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है.

उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज सुदूर इलाकों में बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, आज और कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज और कल भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. इसके अलावा, 06 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के बाकी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं,इसके अलावा 06 अगस्त तक गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. अगर तापमान की बात करें तो 06 अगस्त तक लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री के बीच दर्ज किया .

हिमाचल प्रदेश: मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में 03 से 06 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 04 और 05 अगस्त को सुदूर इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मौसम की बात करें तो आज यहां गरज के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो 06 अगस्त तक लगातार शिमला में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो 06 अगस्त तक शिमला का अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान: मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 03 से 05 अगस्त के बीच ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा, सुदूर इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी.