Swabhiman TV

Best News Online Channel

अतीक के बेटा असद और उसका साथी गुलाम एनकाउंटर में हुआ ढेर

अतीक के बेटा असद और उसका साथी गुलाम एनकाउंटर में हुआ ढेर

प्रयागराज, 13 अप्रैल। उमेश पाल की हत्या के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का आज झांसी में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया। अतीक के बेटे असद का साथी गुलाम भी एनकाउंटर में ढेर हो गया। जैसे ही दोनो के एनकाउंटर की खबर मीडिया में आई तो देश भर में योगी की जय जय कार होने लगी। लोग कहने लगे की योगी ने अतीक के बेटे असद को मिट्टी में मिला दिया। वही उमेश पाल की पत्नी ने भी खुशी जाहिर की है।

असद की तलाश में 45 दिनो से यूपी पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी। जिसके बाद आज एसटीएफ को आखिरकार सफलता मिल ही गई। एसटीएफ ने झांसी में दुर्दांत अपराधी असद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वही एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया की एसटीएफ की टीम को जानकारी मिली थी की असद झांसी में छिपा हुआ है। जिसके बाद एसटीएफ ने असद को घेर लिया। असद ने अपने आपको घिरा देखा तो उसने एसटीएफ की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाइ में एसटीएफ ने असद और गुलाम को मार गिराया।

सीएम योगी ने एनकाउंटर करने वाली टीम को दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एसटीएफ ने पूरी जानकारी दी। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया की अतीक का बेटा असद और गुलाम मारा गया है। जिस पर सीएम योगी काफी खुश हुए और उन्होंने एसटीएफ की टीम को बधाई दी।

अतीक के बेटे असद पर 5 लाख का था इनाम

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद पर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियों को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। 45 दिनो से सभी टीमें असद और शूटर्स की तलाश कर रही थी। जिसके बाद आज सटीक सूचना पर एसटीएफ ने असद को मार गिराया।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही कोर्ट में ही रो पड़ा माफिया

जिस वक्त एनकाउंटर हुआ इस वक्त अतीक और उसका भाई अशरफ प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में थे। कोर्ट में जैसे ही ये जानकारी अतीक तक पहुंची की उसके बेटे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है जिसके बाद माफिया रो पड़ा। वो माफिया रो रहा था जिसने न जाने अब तक कितने बच्चो से उनके पिता का साया छीना, कितनी महिलाओ को विधवा किया। लेकिन तब उसे किसी के आंसू नहीं दिखाई देते थे।