Swabhiman TV

Best News Online Channel

रामगंगा नगर आवासीय योजना में कॉमर्शियल भूखंडों की नीलामी, 75 करोड़ की आमदनी, प्रदेश भर के उद्यमी करेंगे निवेश

रामगंगा नगर आवासीय योजना में कॉमर्शियल भूखंडों की नीलामी, 75 करोड़ की आमदनी, प्रदेश भर के उद्यमी करेंगे निवेश

-नोएडा, गाजियाबाद के बाद बीडीए में भूखंड लेने में दिखाई लोगों ने रूचि

बरेली, 20 जुलाई। बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत विभिन्न सेक्टरों पर कॉमर्शियल भूखंडों की नीलामी शनिवार को की गई है। सबसे अधिकतर बोली 2 लाख एक हजार पर बोली गई। सबसे महंगा भूखंड 1240 वर्गमीटर का रहा। 98 हजार वर्ग मीटर के हिसाब से भूखंड की नीलामी हुई। कॉमर्शियल भवनों के भूखंडों को लेने के लिए लखनऊ, हरदोई, कानपुर और बरेली समेत मुरादाबाद की नामी कंपनियों ने भाग लिया।
रामगंगा नगर आवासीय योजना में बीडीए के नवीन कार्यालय परिसर में विभिन्न श्रेणी व क्षेत्रफल के रिक्त भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई। लाटरी ड्रा के माध्यम से कुल व्यावसायिक भूखंडों का आवंटन किया गया। प्राधिकरण के कॉमर्शियल भूखंडों के आवंटन से बीडीए को 75 करोड़ की आमदनी हुईहै। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि कॉमर्शियल भूखंडों की उच्चतम बोली 2 लाख एक हजार प्रति वर्गमीटर की लगी। रामगंगा नगर आवासीय योजना में कामर्शियल, ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल एवं स्कूल के प्लाट की नीलामी हुई। इन भूखंडों की नीलामी में प्राधिकरण को 75 करोड़ की आमदनी हुई है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अन्दर आवासीय व व्यवसायिक भूखंडों के अतिरिक्त होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लैक्स आदि की स्थापना के लिए भी भूखंड विकसित किये जा रहे है।

बाहरी कंपनियां कर रही बरेली में निवेश

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि नीलामी में 1240 वर्ग मीटर का कामर्शियल प्लाट नीलामी से उच्चतम बोली लगाकर खरीदा गया। बरेली में निवेश के लिए बाहर की कंपनियां रूचि दिखा रही है। इसका लाभ बरेली वासियों को मिलेगा। बरेली में बड़े पैमानें पर रोजगार सृजन भी होगा। ग्रेटर बरेली योजना की वजह से नामी कंपनिया प्लॉट ले रही है।