स्वाभिमान टीवी की शो आइकॉन रही औरा भटनागर बडोंनी अब अनुपमा में बनेगी छोटी अनु

एंटरटेनमेंट डेस्क, 22 दिसंबर। स्वाभिमान टीवी की शो आइकॉन रही औरा भटनागर बडोंनी पहले ही अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी है। कलर्स टीवी चैनल के प्रोग्राम बैरिस्टर बाबू में बोन्दिता का रोल निभा चुकी है उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। ये छोटी सी लड़की बचपन से ही एक्टिंग में निपुण है। 12 वर्ष की औरा को अब स्टार प्लस के सबसे बड़े सीरियल अनुपमा में छोटी अनु के रोल में दिया गया है।

छोटी सी औरा अब अनुपमा में छोटी अनु का किरदार निभाएंगी। औरा के 9 लाख के करीब you tube पर सब्सक्राइबर है जिनके लिए ये अच्छी खबर है। छोटी बच्चियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

औरा के लिए ये चैलेंजिंग रोल उसको काफी आगे ले जाएगा। इससे पहले बैरिस्टर बाबू में 300 से अधिक एपिसोड में काम कर चुकी औरा कई विज्ञापनों में भी दिख चुकी है।

उसने हिमालय के फेस वॉश के विज्ञापन में काम किया है, वही बैरिस्टर बाबू 2 यानी दुर्गा और चारु नाम से आये सीरियल में भी औरा ने दुर्गा का रोल निभाया था और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। अब अनुपमा में लीप करने के बाद छोटी अनु के रूप में काम कर रही है। औरा चार चांद लगा देगी।

 

#अनुपमा #औरा_भटनागर #स्वाभिमान_टीवी #कलर्स_टीवी #बैरिस्टर_बाबू #स्टार_प्लस #बच्चे #एक्टिंग #सीरियल #यूट्यूब #चैलेंजिंग_रोल #विज्ञापन #दुर्गा #चारु #चांद

By Anup