जेल जाते वक्त आजम खान के बिगड़े बोल, 7 साल की सजा पर क्या बोल गए आज़म

रामपुर, 18 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के बड़े नेता,आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी तंज़ीम फ़ातिमा को एक बार फिर से जेल की हवा कहानी पड़ेगी। इन सभी को रामपुर की अदालत ने सात सात साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा में तीनों को रामपुर के जिला कारगर लेकर पहुंची। आजम खान उनकी पत्नी और बेटे को लेकर जब पुलिस जेल जा रही थी तब उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में वहां पर मौजूद थे। वे सभी नारेबाजी कर रहे थे। वही कोर्ट और जेल के बाहर मीडिया का जमावड़ा था।

इंसाफ और फैशले में फर्क होता है आज फैसला हुआ है

आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम को लेकर जब पुलिस न्यायालय से बाहर निकली तो मीडिया ने उनको घेर लिया। जिस पर आज़म खान अपने पुराने अंदाज में बिगड़े बोल बोलते नजर आए। उन्होंने कहा कि इंसाफ और फैशले में फर्क होता है आज फैसला हुआ है।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सुनाई गई सात-सात साल की सजा

रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान, बेटे अब्दुल्ला आज़म और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की जेल की सजा सुनाई है। 2019 में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ दो जन्म प्रमाणपत्र होने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को भी आरोपी बनाया गया है।

अखिलेश यादव बोले मुसलमान होने की मिली सजा

सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान को आज सपरिवार जेल भेज दिया गया है। जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान भी आ गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि आज़म खान को मुसलमान होने की सजा मिल रही है। उन्होंने रामपुर में विकास कराया। बच्चो के पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी बनाई।

By Anup