एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 50 लोगों को बरेली राउंड टेबल और लेडीज सर्किल ने दी जिंदगी को रोशनी

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 50 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन

बरेली, 01, अक्टूबर। बरेली राउंड टेबल 45 और लेडीज सर्किल 145 ने 50 लोगों की जिंदगी को रोशन किया। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 50 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के बाद रविवार को दोनों संगठनों की ओर से मरीजों को दवाइयां और चश्मे भी प्रदान किए गए। निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप में श्रीराम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज ने 50 हजार रुपए का योगदान दिया। इस मौके पर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर व राउंड टेबल के पूर्व चेयरमैन आदित्य मूर्ति, राउंड टेबल के चेयरमैन मयंक सिंह, ट्रेजरार निखिल अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, लेडीज सर्किल की चेयरपर्सन पलक खंडेलवाल, श्वेता ग्रोवर और अपनी टीम के साथ नेत्र रोग विभाग की अध्यक्ष डा. नीलिमा मेहरोत्रा मौजूद रहीं।

By Anup