Swabhiman TV

Best News Online Channel

बरेली जोन और रेंज लगातार छठवीं बार प्रदेश में अव्वल, जिलों में बदायूं नंबर वन

आईजीआरएस रैंकिंग में बरेली जोन और रेंज को फिर पहला स्थान मिला है। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि बरेली रेंज को फिर नंबर वन घोषित किया है। रेंज के 22 थानों को संयुक्त रूप से प्रथम रैंक हासिल हुई है।

दिसंबर की आईजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) रैंकिंग में बरेली जोन और रेंज को प्रदेश में लगातार छठवीं बार पहला स्थान मिला है। जिले के लिहाज से बदायूं फिर अव्वल रहा है। 42 पायदान की उछाल के साथ बरेली जिला 62वें से 20वें स्थान पर दर्ज हुआ है। एडीजी कार्यालय से जारी जानकारी के मुताबिक दिसंबर में आईं सभी 84 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर बरेली जोन लगातार छठवीं बार सूबे में अव्वल रहा। जिलों में बदायूं को प्रथम, संभाल को 12वां, बरेली व शाहजहांपुर को संयुक्त रूप से 20वां, मुरादाबाद को 28वां, बिजनौर को 32वां, पीलीभीत को 44वां, रामपुर को 49वां और अमरोहा को 73वां स्थान मिला है। एडीजी ने पटल के दरोगा सतेंद्र कुमार व आरक्षी कली पांडेय को इसके लिए पुरस्कृत किया।

आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि बरेली रेंज को फिर नंबर वन घोषित किया है। रेंज के 22 थानों को संयुक्त रूप से प्रथम रैंक हासिल हुई है। इनमें बरेली के थाना अलीगंज, महिला थाना, बदायूं के थाना बिनवार, वजीरगंज, जरीफनगर, कादरचौक, मुजरिया, फैजगंज बेहटा, अलापुर, सहसवान, इस्लामनगर, महिला थाना, बिसौली, बिल्सी, दातागंज, कुंवरगांव, उझानी, उसावां, पीलीभीत का महिला थाना, शाहजहांपुर के महिला थाना व थाना रामचंद्र मिशन इनमें शामिल हैं। जिन थानों का प्रदर्शन संतोषजनक नही रहा है, उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में एक बार फिर बरेली टॉप टेन से बाहर हो गया है। बुधवार देर शाम जारी रैंकिंग में बरेली 27वें पायदान पर दर्ज हुआ है, जबकि पिछले माह 8वीं रैंक थी। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए डीएम रविंद्र कुमार की ओर से जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है।