19 हजार विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने का बरेली के बीएसए को मिलेगा सम्मान, राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्मानित

बरेली, 20 फरवरी। बरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार को 19 हजार विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने के लिए सम्मान मिलने जा रहा है। बीएसए विनय कुमार को 23 मार्च को दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। बता दें की 23 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बरेली बीएसए को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे उन्हें यह पुरस्कार कोविड-19 के समय बरेली का हुनर प्रतियोगिता कराकर 19000 छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाने हेतु दिया जाएगा। बता दे की कोविड काल में बरेली बीएसए द्वारा बरेली की हुनर प्रतियोगिता विद्यालयों में कार्यान्वित कराई गई थी जिसमें जिले के सभी शिक्षकों ने इसे अपने-अपने विद्यालयों में गतिमान कराया था जिसमें बरेली प्रदेश में प्रथम रहा था। जैसे ही बरेली के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को इस बात की जानकारी हुई तो सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यूटा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने उन्हें बधाई दी और बताया कि यह बरेली के शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। बीएसए विनय कुमार बहुत ही सरल और सहज अफसर है और उन्होंने शिक्षा जगत के लिए बहुत सारे कार्य किए है। उनकी अगुवाई में बरेली के बेसिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर में भी काफी सुधार आया है। यही कारण है की बहुत सारे अभिभावकों का अब सरकारी स्कूलों पर भरोसा बढ़ा है और कॉन्वेंट स्कूल से नाम कटवाकर अब लोग सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा रहे है।

By Anup