बिथरी का रण: ब्रजेश कुमारी को हटाने की रणनीति नही आ सकी काम, विरोधियों के हाथ लगी निराशा
बरेली, 27 दिसंबर। बिथरी ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश कुमारी का जलवा कायम है। आखिरकार विरोधियों को हार का सामना करना पड़ा। लंबे समय से ब्रजेश कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे लेकिन ब्रजेंद्र सिंह को कामयाबी नहीं मिल सकी। एसडीएम सदर की मौजूदगी में बुधवार को सभी सदस्यों को ब्लॉक पर बुलाया गया। जहां दोनो खेमों के लोग मौजूद रहे। किसी तरह का विवाद न हो उसके लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
दरअसल पार्टी में ही दो गुट होने की वजह से अविश्वास प्रस्ताव की नौबत आई। भाजपा नेता ब्रजेंद्र सिंह कुछ दिनों पहले BDC सदस्यों को लेकर डीएम के पास पहुंचे थे और अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए डीएम से आवेदन किया था। ब्रजेंद्र सिंह ने ब्लॉक प्रमुख पर कई आरोप लगाए थे। जिसकी जांच करवाई गई और फिर डीएम ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया था। जिसके बाद ब्रजेंद्र सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और फिर हाईकोर्ट के आदेश पर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मतदान का फैसला लिया गया।
बुधवार को ब्लॉक में एसडीएम सदर और पुलिस के अधिकारियो की मौजूदगी में ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश कुमारी के समर्थन में सभी बीडीसी सदस्य पहुंचे लेकिन ब्रजेंद्र सिंह के समर्थन में कोई सदस्य नही आया। भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के पीआरओ राहुल कश्यप ने बताया की सांसद की सक्रियता से ब्रजेश कुमारी के समर्थन में सभी बीडीसी सदस्य खड़े रहे।
वही इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री वा सांसद संतोष गंगवार, आंवला से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।