सावधान: आपके हाथ में जो ब्रांडेड घड़ी है कही वो नकली तो नही, पुलिस ने पकड़ा ब्रांडेड कंपनियों की नकली घड़ियों का जखीरा
बरेली, 03 जनवरी 2024। सावधान हो जाइए, अगर आप भी ब्रांडेड कंपनियों की घड़ी पहनने के शौकीन है तो कही ऐसा तो नहीं कि वो ब्रांडेड के नाम पर नकली तो नही है। बरेली पुलिस ने आज ऐसी ही ब्रांडेड कंपनियों की नकली घड़ियों का जखीरा पकड़ा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार में चल एक शो रूम में ब्रांडेड के नाम पर लोगो के साथ धोखा किया का रहा था और उन्हें नकली घड़ियां बेची जा रही थी।
टाइटन कंपनी के लीगल एडवाइजर और एक्सपर्ट गौरव तिवारी ने शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की कि बड़े बाजार स्थित अदीब सॉफ्ट टॉयज शो रूम पर टाइटन कंपनी के नाम से नकली हाथ की घड़ियां बेची जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने शो रूम पर छपा मारा तो वहां से 600 से अधिक नकली घड़ियां बरामद हुई। दरअसल देश भर में ब्रांडेड कंपनियों की घड़ी के नाम पर धड्डले से नकली घड़ियां बेची जा रही है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दुकान मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।