8 बारातियों की मौत के बाद गम में डूबा गांव, घरों में नही जले चूल्हे, देखे वीडियो

 

डीएम रविंद्र कुमार ने हादसे की जांच के लिए गठित की तीन सदस्यीय टीम

बरेली, 11 दिसंबर। बरेली में बारात के वापिस जाते वक्त हुए हादसे में एक ही गांव के 7 लोगो की जान जाने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सातों शवों को एक साथ दफन किया गया। पूरे गांव में हर तरफ मातम पसरा हुआ है। हर आंख नम है। किसी का बच्चा अनाथ हो गया तो कोई नई नवेली दुल्हन विधवा हो गई। किसी के परिवार के बुढ़ापे का सहारा ही हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चला गया। वही इस दर्दनाक हादसे के बाद दावत ए वलीमा भी निरस्त कर दिया गया। गांव में शादी की खुशियों के बीच इतना बड़ा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा की अब तो हर ओर चीखे ही सुनाई पड़ रही है।

जाम शुमाली गांव के आरिफ का निकाह 19 नवम्बर को सलमा के साथ हुआ था और शादी के 20 दिन बाद ही उसका पति इस दुनिया को छोड़कर चला गया। अभी सलमा के हाथों की मेंहदी का रंग भी नही छूटा था।

दूल्हे के चाचा बाबू भी अपने भतीजे की शादी में खूब नाचे थे। और बारात से लौटते वक्त वो भी इसी कार में सवार थे।

बरेली में देर रात हुए सड़क हादसे में जान गवाने वाले लोगों के शवों की पहचान के लिए डीएनए करवाया गया। दरअसल कार में जिंदा जलकर 8 लोगो की मौत हुई थी, जिसमे सभी लोग बुरी तरह से जल गए थे जिस वजह से किसी भी शव की पहचान नहीं हो पा रही थी। सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया की 3 शवों की पहचान कर ली गई है जबकि 5 शवों का डीएनए करवाया गया। वही इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

दरअसल बरेली-नैनीताल हाइवे पर देर रात बहेड़ी के जाम गांव से बारात बरेली के पीलीभीत रोड स्थित फहम लॉन में शादी में आए थे। रात को लौटते वक्त बताया जा रहा है की कार का टायर फट गया जिस वजह से कार डिवाइडर पार करते हुए रोंग साइड में जाकर डंपर से टकरा गई। जिसके बाद तेज धमाका हुआ और फिर दोनो वाहनों में आग लग गई। बताया जा रहा है को कार का दरवाजा अंदर से सेंट्रल लॉक था जिस वजह से कार में मौजूद लोग बाहर नहीं निकल सके। वो चीखते रहे और कोई उनकी मदद भी नही कर सका। हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद 45 मिनट तक आग बुझाई। आग बुझाने के बाद सभी शवों को बमुश्किल निकाला जा सका। कुछ शव तो पूरी तरह से राख हो चुके थे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

इन लोगो की हुई मौत

सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने बताया कि 8 लोगो की मौत हुई है जिसमे 3 शव पहचान लिए गए है जबकि 5 लोगो के शवों का डीएनए करवाया गया। इस दर्दनाक हादसे में जान गवाने वालों में 25 साल के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मितापुर निवासी फुरकान, 35 वर्षीय जाम गांव निवासी मोहम्मद अय्यूब, 26 वर्षीय सादाब, 41 वर्षीय बाबू अली, 30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ, 23 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद शमीम, 34 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद यूसुफ और 20 वर्षीय मोहम्मद आलिम की मौत हुई है।

 

By Anup