कोहरे के कारण ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार केसीएमटी कालेज की बस, कई छात्र घायल

बरेली, 12 दिसंबर। सर्दियों की शुरुआत होते ही कोहरे पड़ना भी शुरू हो गया है जिस वजह से हादसे भी होने लगे है। बरेली में नैनीताल हाइवे पर मैनेजमेंट कालेज की बस कोहरे के कारण ट्रक से टकरा गई। जिसमे कई छात्र-छात्राओं को चोट आई है। जिन्हे उपचार के लिए राममूर्ति मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

खंडेलवाल कालेज ऑफ मैनेजमेंट की बस छात्र-छात्राओं को लेकर कालेज जा रही थी तभी भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर बिलवा पुल के पास उसकी टक्कर ट्रक से हो गई। जिसके बाद बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई। सभी छात्र-छात्राएं बस से जैसे तैसे नीचे उतरे, जिसमे 6 छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सीओ चमन सिंह मौके पर पहुंचे और क्रेन से ट्रक को हटवाया गया। एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया। सीओ चमन सिंह का कहना है की कोहरे के कारण ट्रक और बस की टक्कर हो गई, जिसमे 6 छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिनका राममूर्ति मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।

By Anup