Swabhiman TV

Best News Online Channel

आत्महत्या से पहले युवती ने बनाया वीडियो, गांव के दो लोगो पर लगाए गंभीर आरोप

आत्महत्या से पहले युवती ने बनाया वीडियो, गांव के दो लोगो पर लगाए गंभीर आरोप

https://youtu.be/MtNqYyDlyqs

बरेली, 05 ,नवंबर। यूपी के बरेली में एक युवती ने आत्महत्या से पहले अपना वीडियो बनाया जिसमे उसने गांव के ही एक दंपत्ति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती ने आरोप लगाया है की गाओ के तेजपाल और उसकी पत्नी ने उसकी बहुत बदनामी की और कही मुँह दिखने काबिल नहीं छोड़ा। जिस वजह से उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवती का कहना है की उसके पाता नहीं है और जिसके पिता न हो उसका जीना बहुत मुश्किल हो जाता है। लोग बुरी नजर से देखते है।
शेरगढ़ के नगरीय कला गांव की रहने वाली युवती पढ़ने लिखने में खूब होशियार थी। पिता के न होने की वजह से पूरे घर की जिम्मेदरी वो खुद उठा रही थी। उसने एमए,बीएड और बीटीसी कर रखी थी। वो सरकारी स्कुल में टीचर बनना चाहती थ। इसके साथ ही वो सेना में भर्ती होने की भी तयारी कर रही थी और रोजाना दौड़ लगाती थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से वो बहुत परेशान थी, वो रनिंग करने भी नहीं जा रही थी।
युवती वायरल वीडियो में सिसक सिसक कर रो रही है और बता रही है की पापा अगर आप ज़िंदा होते तो मुझे आत्महत्या नहीं करनी पड़ती। युवती ने आरोप लगाया है की गांव के तेजपाल और उसकी पत्नी ने उसकी बहुत बदनामी की, उन दोनों ने पंचायत में उसकी खूब बेइज्जत्ती की। उसे कही मुआह दिखने काबिल नहीं छोड़ा जिस वजह से वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। इस वीडियो को बनाने के बाद युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
युवती के पैजनो ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके बाद युवती की माँ ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो वो हैरान रह गई। मोबाइल में अपनी लाड़ली बेटी का वीडियो देखने के बाद उन्हें आत्महत्या करने की सही वजह पता चल सकी। जिसके बाद माँ ने पुलिस को वीडियो दी और तहरीर देकर तेजपाल और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वही एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है की सोशल मीडिया पर एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो दो लोगो पर आरोप लगा रही है। इस मामले में मृतका की माँ की तहरीर पर शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दंपत्ति की तलाश की जा रही है।
युवती की माँ ने बताया की उसने गांव में खेती के लिए हामिद की जमीन का सौदा किया था। एक लाख पैसठ हजार रूपये तेजपाल को दिए थे जिसमे तेजपाल ने हामिद को सिर्फ 90 हजार रुओये ही दिए थे बाकि रुपया खुद हड़प लिया।