Swabhiman TV

Best News Online Channel

सावधान, ब्रांडेड बताकर नकली कॉस्मेटिक बिक रहा बाजार में, बरेली पुलिस ने किया खुलासा

सावधान, ब्रांडेड बताकर नकली कॉस्मेटिक बिक रहा बाजार में, बरेली पुलिस ने किया खुलासा

बरेली, 6 अगस्त। सावधान हो जाइए अगर आप बाजार से ब्रांडेड कंपनी के कॉस्मेटिक खरीदकर लाते है तो वो नकली भी हो सकते है। आपसे असली के दाम लेकर नकली माल बेचने का बरेली पुलिस ने खुलासा किया है। बरेली पुलिस ने फेमस लैकमी ब्रांड के नाम से नकली कास्मेटिक्स कारोबार का भंडाफोड़ किया है। लैकमी ब्रांड मशहूर हिन्दुस्तान यूनिलीवर कंपनी का है और इसके नाम से बरेली के बड़ा बाजार, कुतुबखाना में कुछ दुकानों पर नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे। कंपनी की टीम ने बाजार की रैकी कर नकली कारोबार करने वालों की जानकारी जुटाई और इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। सटीक सूचना पर कंपनी की टीम के साथ पुलिस ने दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली कास्मेटिक्स सामान बरामद किया है।
उधर, एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि लैकमी के नाम से नकली प्रोडक्ट बेचने के मामले में मोहम्मद जैद शमसी, शगीर अहमद, अजहर खान और साकेब शमसी के खिलाफ जालसाजी व कॉपी राइट अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।