Zomato Q1 Result : जून 2023 को समाप्त तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 71 फीसदी बढ़ा है और ये 2,416 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले साल की समान तिमाही में ये 1414 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने पहली बार 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की पहली तिमाही के नतीजे (Zomato Q1 Result) सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं और हों भी क्यों न आखिर कंपनी ने पहली बार मुनाफे का स्वाद जो चखा है. लेकिन इस पहले प्रॉफिट को लेकर जहां कंपनी मैनेजमेंट में उत्साह और ये सिलसिला कायम रहने का उम्मीद जागी है, तो वहीं ट्विटर (Twitter) पर इस मुनाफे को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. कंपनी के प्रॉफिट पर यूजर्स चुटकुले शेयर कर रहे हैं, ऐसे ही एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने Zomato CEO को संबोधित करते हुए लिखा, ‘2 करोड़ रुपये मुझसे ले लेता भाई.’

पहली बार कमाया 2 करोड़ का प्रॉफिट

सबसे पहले बात कर लेते हैं जोमैटो के मुनाफे की, तो बता दें कंपनी ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया, जो चौंकाने वाले हैं. ऐसा इसलिए कि जोमैटो ने पहली बार मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में उसे 186 करोड़ रुकरोड़ रुपये का तगड़ा घाटा हुआ था. कंपनी ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उनके मुताबिक जून 2023 को समाप्त तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर करीब71 फीसदी बढ़ा है.

घाटे से मुनाफे में आई जोमैटो

जून तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू (Zomato Revenue) करीब 70.9 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले साल की समान तिमाही में ये 1414 करोड़ रुपयेरहा था. तिमाही नतीजों पर गौर करें तो अप्रैल-जून में कंपनी का समेकित समायोजित EBITDA 12 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, एक साल पहले की तिमाही में इसे 152 करोड़ का EBITDA घाटा हुआ था. विश्लेषकों ने उम्मीद जताई थी कि जोमैटो इस तिमाही में 200 करोड़ रुपये तक का EBITDA घाटा दर्ज करेगा, उनका परिणाम इस अनुमान से विपरीत आए हैं. समायोजित EBITDA मार्जिन 0.4 फीसदी रहा, जो कि साल-दर-साल 900 आधार अंकों के सुधार का संकेत देता है.

इस ट्वीट को सीईओ ने बताया ‘Tweet of the day’

Zomato के इन नतीजों के जारी करने के बाद कंपनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. एक ओर जहां कई ट्विटर यूजर्स ने कंपनी को हुए पहले मुनाफे पर CEO दीपिंदर गोयल को बधाई दी है, तो कई ने मजाकिया अंदाज में तंज कसा है. हालांकि, इस तरह के मीम्स और कमेंट्स को Zomato Founder ने सकारात्मक रूप से लिया.वीरेंद्र हेगड़े नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,’2 करोड़ मुझसे ले लेता भाई, इतना घर-घर जाके खाना डिलीवर करने की क्या जरूरी थी.’ इस ट्वीट को सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘Tweet of the day. ROFL!’

इस बीच Paytm CEO, विजय शेखर शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए जोमैटो टीम को बधाई दी और गोयल के प्रयासों की सराहना की है. वहीं केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जोमैटो को सभी इन्वेस्टर्स और स्टार्टअप्स के लिए एक उज्ज्वल प्रकाशस्तंभ करार दे दिया है. दीपिंदर गोयल ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि बहुत-बहुत धन्यवाद सर… हमें अपने राष्ट्र की सेवा में ज़ोमैटो का निर्माण जारी रखने पर गर्व है.

नतीजों के बाद रॉकेट बन गया स्टॉक

बहरहाल, जोमैटो के शानदार नतीजों और पहली बार प्रॉफिट में आने का असर कंपनी की शेयरों पर दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही Zomato Stock रॉकेट की रफ्तार से भागने लगा. खबर लिखा जाने तक सुबह 10.40 बजे पर Zomato Ltd Share जोरदार तेजी के साथ 10.28 फीसदी तक उछलकर 95.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. शुरुआती कारोबार में ये अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया और 98.40 रुपये के स्तर को छुआ.