यूपी में बस और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत, कई की मौत, 40 घायल, मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान
लखीमपुर, 28 सितंबर। यूपी के लखीमपुर में आज एक दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लखीमपुर के बहराइच रोड पर शारदा पुल के पास निजी बस और डीसीएम की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें दोनों के परखच्चे उड़ गए। गैस कटर से बस को काटकर बस में बैठे लोगो को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सड़क पर हर जगह शव ही शव दिखाई देने लगे। हर ओर चीख पुकार मच गई। घायलों के उपचार के लिए फौरन एक दर्जन एंबुलेंस को भेजा गया। एंबुलेंस से घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होते ही डीएम, एसपी और सीएमओ मौके पर पहुंचे। दरअसल निजी बस धौरहरा से लखनऊ जा रही थी। बस पूरी तरह खचाखच भरी हुई थी। बस जैसे ही लखीमपुर में शारदा पुल पर पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बस और डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। वही इस दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती हैं। खबर लिखे जाने तक जिलाधिकारी ने 6 लोगो के मौत की पुष्टि की है।
मुख्यमंत्री ने लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।