Swabhiman TV

Best News Online Channel

छत्तीसगढ़ की युवती के साथ बरेली में दरिंदगी, सपा विधायक के करीबी बताए जा रहे आरोपी, नही दर्ज हुई FIR

छत्तीसगढ़ की युवती के साथ बरेली में दरिंदगी, सपा विधायक के करीबी बताए जा रहे आरोपी, नही दर्ज हुई FIR

बरेली, 10 अक्टूबर। बरेली में जिस युवती के साथ गैंगरेप हुआ है, उसकी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है आरोपी सपा विधायक के करीबी है जिस वजह से पुलिस दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही हैं। युवती को पहले उसके पति ने यातनाएं दी उसके बाद युवती के दो ननदोई ने गैंगरेप किया। पीड़िता का कहना है की बरेली में इसका कोई जानने वाला नही है वो छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और दिल्ली के रहकर बीटेक कर रही है। इस बीच उसकी मुलाकात बरेली निवासी युवक से हुई और फिर उसी से उसने निकाह कर लिया। जिसके बाद उसकी जिंदगी नर्क बन गई।

छत्तीसगढ़ की युवती के साथ बरेली में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात हुई है। पहले पति ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया फिर उसके दो नंदोई ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इतना ही नहीं छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस से शिकायत की तो वो उसे बदनाम कर देंगे, उसे समाज में कही मुंह दिखाने लायक नही छोड़ेंगे, उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल कर देंगे। पीड़िता ने आईजी से इंसाफ की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने बताया कि वो छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और दिल्ली में रहकर बीटेक कर रही है, इस दौरान उसकी मुलाकात बरेली के भोजीपुरा में रहने वाले युवक से हुई। उसने पहले दोस्ती की और फिर उसको अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। वही युवक से जब छात्रा ने शादी करने को कहा तो उसने पहले तो इनकार कर दिया लेकिन छात्रा के काफी दबाव के बाद उसने निकाह कर लिया। और उसे लेकर भोजीपुरा आ गया। जहां उसे बहुत प्रताड़ित किया गया। ससुराल वालों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने भोजीपुरा थाने में पति और ससुरालयों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।

पीड़िता का कहना है कि उसके साथ उसके दोनो ननदोईयों ने उसको नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप किया। इतना ही नहीं उन दोनों ने उसकी अश्लील क्लिपिंग भी बना ली और उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत भोजीपुरा थाने में की, लेकिन भोजीपुरा थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत बरेली रेंज के आईजी डॉक्टर राकेश सिंह और एसएसपी व एसडीएम से भी की है। लेकिन इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

वही इस मामले में एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि पीड़िता ने पहले ससुराल वालो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमे चार्जशीट लगाई गई है। युवती द्वारा अब एक और प्रार्थना उड़िया गया है जिसमे भोजीपुरा पुलिस को जांच कर अवशायक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।