उत्तराखंड: IT पार्क में करोड़ों रुपए की लागत से बने नव निर्मित एकीकृत भवन का CM धामी ने किया लोकार्पण
देहरादून, 02 फरवरी। उत्तराखंड लगातार विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। जब से उत्तराखंड की कमान सीएम धामी के हाथ में आई है तभी से देवभूमि पूरे भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
IT पार्क देहरादून में ₹29.76 करोड़ की लागत से लेखा परीक्षा विभाग, रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटी तथा अर्थ एवं संख्या के नव निर्मित एकीकृत भवन का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया।
सीएम धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस भवन के निर्माण से विभागीय कार्यों में आ रही कठिनाइयों का समाधान होगा और कार्यक्षमता भी बढ़ेगी। सभी कार्मिकों से मेरी अपेक्षा है कि जिस प्रयोजन से तीनों विभागों के लिए एकीकृत भवन बनाया गया है, उसका जनता को पूरा लाभ प्रदान करने के लिए आप सभी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगे।