यूपी के देवरिया में शिक्षक दिवस पर केक काटने को लेकर इंटर कॉलेज के टीचर और प्रिंसिपल भिड़ गए| इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई| मारपीट के दौरान टीचर को चोट आई है|मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है|

उत्तर प्रदेश के देवरिया में शिक्षक दिवस पर केक काटने को लेकर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और टीचर भिड़ गए| विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट हो गई| इसमें टीचर के सिर और हाथ में चोट आई है| पीड़ित टीचर ने प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कराया है| पुलिस मामले की जांच कर रही है|

जानकारी के अनुसार, थाना भलुअनी क्षेत्र अंतर्गत शांति निकेतन इंटर कालेज टेकुआं में शिक्षक दिवस पर अंतिम पीरियड में कार्यक्रम होना था| यहां टीचर श्रीनारायण सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने पांचवें पीरियड में क्लासरूम में केक काट दिया|जब प्रिंसिपल हरिश्चन्द्र यादव क्लासरूम में पंहुचे तो नाराजगी जताई| इसके बाद दोनों में गाली-गलौज हुई और हाथापाई के बाद मारपीट हो गई| इस दौरान टीचर को चोट आ गई|

टीचर श्रीनारायण सिंह यादव का कहना है कि शिक्षक दिवस पर बच्चे केक लेकर आए थे| सातवीं घंटी में कार्यक्रम होना था, हमको पता नहीं था| उन्होंने बच्चों के के आग्रह पर केक काट दिया| उसी समय प्रिंसिपल क्लासरूम में आ गए और मेरे सिर पर डंडे से उनकी पिटाई कर दी, इसमें चोटें आईं हैं| कम से कम 10 डंडे सिर पर मारे|क्लास के बच्चों में मुझे उठाया|हमारे लड़के की डेढ़ वर्ष पूर्व ट्रक एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई है, हममें दम नहीं है कि झगड़ा करें|

घटना को लेकर प्रिंसिपल क्या बोले?

वहीं प्रिंसिपल हरिश्चन्द्र यादव ने कैमरे पर बात नहीं की| हालांकि ऑफ कैमरा बात करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाने के दौरान केक काटने की बात पूछी तो टीचर  आग बबूला होकर गाली-गलौज कर हाथ उठा दिए तो हमने अपना बचाव करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे वह गिर पड़े और उन्हें मेज से चोट लग गई|

प्रिंसिपल ने कहा कि अंतिम पीरियड में कार्यक्रम करने की बात हुई थी, जबकि टीचर ने पढ़ाने के दौरान केक काट दिया और पूछने पर हाथापाई व गाली-गलौज की| वहीं इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है| आगे की कार्रवाई की जा रही है|

सेवा के अंतिम दौर में हैं प्रिंसिपल और टीचर

शिक्षक दिवस देश के पहले उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्यमें मनाया जाता है|डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था| विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह से मनाया जाता है|

इस दिन शिक्षकों के योगदान को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाता है, लेकिन देवरिया में शिक्षक दिवस पर हुई घटना शर्मनाक है| यहां जिस  टीचर और प्रिंसिपल के बीच मारपीट हुई, वे दोनों हमउम्र हैं और अपनी सेवा के अंतिम दौर में हैं|