कमिश्नर की मेहनत लाई रंग, बरेली मंडल विकास की रफ्तार में फर्स्ट क्लास पास
मुख्यमंत्री के आदेश पर विकास की रफ्तार में बरेली प्रदेश में नंबर वन
प्रदेश से जारी रैंकिंग में मेरठ द्वितीय, आगरा-अयोध्या तीसरे स्थान पर
बरेली मंडल में शासन की प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं को उड़ान दे रहीं कमिश्नर
उत्तर प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने जारी की प्रदेश की रैंकिंग
बरेली, 11 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने और विकास की रफ्तार में बरेली प्रदेश में नंबर वन है। बरेली कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर उन्हें धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसकी वजह से बरेली मंडल प्रदेश की रैंकिंग में सबसे टॉप पर आ गया है। उत्तर प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की जारी सूची में बरेली प्रदेश में नंबर वन, मेरठ द्वितीय, अयोध्या और आगरा को तीसरे स्थान पर रखा गया है। पिछले एक माह में बरेली में विकास की गति को रफ्तार मिली है। कमिश्नर की बैठकों में प्लानिंग के साथ धरातल पर तकनीक और गुणवत्ता के समागम के साथ निर्माण कार्यों को पंख लग गए हैं।
विकास की इन योजनाओं के आधार पर जारी हुई रैंकिंग
उत्तर प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, नगरीय विकास विभाग द्वारा पोषित कार्यक्रम गरीबों के लिए आवासीय योजनाएं, छात्रवृत्ति, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन, महिला सशक्तिकरण, कृषि निवेश, गोवंश पशुओं का संरक्षण, गोशालाओं का निर्माण कौशल विकास प्रशिक्षण, रोजगार सृजन, गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न जैसे कार्यक्रमों की वजह से बरेली मंडल ने विकास में सबको पीछे छोड़ दिया है।
बागपत प्रथम बदायूं तृतीय बरेली को पांचवां स्थान
बरेली मंडल में विकास की रफ्तार प्रदेश में जहां सबसे ज्यादा है।वहीं बरेली मंडल के दो जिले भी प्रदेश की टॉप फाइव की लिस्ट में चयनित किए गए हैं। बदायूं को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। जबकि बरेली पांचवें पायदान पर है। प्रदेश के जिलों की सूची में बागपत पहले नंबर पर और हाथरस दूसरे नंबर पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास की योजनाओं को क्रियान्वित करने में अफसर बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं। इस वजह से प्रदेश में विकास की तस्वीर बदल रही है। जन कल्याणकारी, जनसेवा की योजनाओं के क्रियान्वयन से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं।