आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों का जल्द हो निस्तानरण , डीएम ने दिए निर्देश
बरेली, 6 अगस्त। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए लोगों की शिकायतों को एक एक कर सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों का समयान्तर्गत गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा समस्त अधिकारी अपने अपने कार्यालय में 10 से 11 बजे तक बैठकर जनता की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण अवश्य किया जाए।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज तहसील नवाबगंज सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 121 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक नवाबगंज डॉ. एम.पी. आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, उप जिलाधिकारी नवाबगंज श्री राजीव कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रूपलाल पुत्र फतेह चंद्र निवासी नवादा इमामाबाद ने बताया कि उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा 18 दिसम्बर, 2020 में कर्ज लिया था जो दिनांक 14 दिसम्बर, 2021 को कर्ज जमा किया था किन्तु अभी तक उन्हें कोई छूट नहीं मिली है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता अली हसन पुत्र कासिम निवासी मोठ कुरेश नगर ने बताया. कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था तथा तीन साल से उनका नाम लिस्ट में नहीं आ रहा है और उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें।
Leave a Reply