सिपाही, मेडिकल और एमसीए का छात्र निकला स्मैक तस्कर, गिरफ्तार

बरेली के कैंट थाने में तैनात सिपाही मादक पदार्थों की तस्करी का निकला सरगना

सिपाही ने यूपी पुलिस की कराई फजीहत, उत्तराखंड पुलिस ने सिपाही को दबोचा

बरेली/नैनीताल, 23 सितंबर। बरेली के कैंट थाने में तैनात सिपाही स्मैक तस्कर निकला। उत्तराखंड की पुलिस ने उसे रंगे हाथों धार दबोचा। उसके साथ में मेडिकल और एमसीए का छात्र भी गिरफ्तार हुआ है। जल्द करोड़पति बनने की चाहत में खाकी की आंड में सिपाही कानून की आंखों में धूल झोंककर स्मैक की तस्करी कर रहा था। खाकी की वजह से उस पर कोई शक भी नहीं करता था और बड़ी ही आसानी से वो स्मैक लेकर उत्तराखंड में सप्लाई कर देता था। लेकिन कानून की आंख में धूल झोंकने वाले को ये नहीं पता था की कानून के हाथ लंबे होते है।

देवभूमि को नशामुक्त करने के लिए उत्तराखंड पुलिस चला रही है अभियान

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की सुभाष नगर लालकुआं बैरियर के पास चेकिंग के दौरान बरेली उत्तरप्रदेश के 03 स्मैक तस्करों के कब्जे से एक करोड़ की स्मैक बरामद हुई है। दरअसल देवभूमि को नशामुक्त करने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है। एसएसपी को जानकारी मिली थी की बरेली का सिपाही रविंद्र सिंह उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी कर रहा है। जिसके बाद एसओजी ने ग्राहक बनकर सिपाही से स्मैक का सौदा किया और फिर सिपाही को स्मैक के साथ रंगे हाथो धर दबोचा। इसके साथ ही बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका गांव निवासी बीडीएस का छात्र मोरपाल, बरेली के आजाद नगर निवासी एमसीए का छात्र अर्जुन भी गिरफ्तार हुआ है। तीनो लोग मिलकर स्मैक की तस्करी करते थे। ये तीनों बरेली से स्मैक खरीदकर लाते थे और उत्तराखंड में सप्लाई करते थे। पुलिस अब इन तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

एसएसपी बरेली ने सिपाही को किया निलंबित, विभागीय जांच शुरू

वही बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि सिपाही रविन्द्र सिंह की नियुक्ति थाना कैण्ट पर थी। 21 सितंबर को रात्रिगणना पर अनुपस्थित होने जिसके संबंध में थाना कैण्ट पर गैर-हाजिरी अंकित होने एवं थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी करने में संलिप्ता पाये जाने पर उक्त थाना पर अभियोग पंजीकृत होने के संबंध में उपरोक्त कृत्य के परिणामस्वरुप उक्त पुलिसकर्मी द्वारा अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के कारण उक्त पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

#नशा #सिपाही #तस्कर #गिरफ्तार #मेडिकल #एमसीए #यूपीपुलिस #उत्तराखंडपुलिस #कानून #नशामुक्त #चेकिंग #पुलिसकर्मी #निलंबित #जांच #Soldier #Medical #MCA #DrugTrafficker #Arrested #Bareilly #UttarakhandPolice #DrugFree #PoliceCampaign #Devbhumi #PressConference #SubhashNagar #LalKuan #CriminalHistory #Suspended #DepartmentalInvestigation

By Anup