माफिया अतीक ब्रदर्स का गुर्गा अतिन जफर गिरफ्तार
बरेली, 22 सितंबर। माफिया अतीक ब्रदर्स के गुर्गे अतिन जफर को बरेली पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। अतिन जफर ने असद को भगाने में मदद की थी और तब से वो फरार चल रहा था। उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद बरेली के बिथरी चैनपुर पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयागराज गई थी। और आखिरकार बरेली पुलिस को कामयाबी मिल ही गई।
भले ही माफिया अतीक और उसके भाई असरफ की हत्या हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद उसके गुर्गों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। अभी भी तमाम गुर्गे भागे हुए है जिनको यूपी एसटीएफ और पुलिस को तलाश है।
दरअसल एडवोकेट उमेश पाल की हत्या के बाद खुलासा हुआ था की बरेली जेल में ही उमेश की हत्या की साजिश रची गई थी। जेल में बंद माफिया असरफ ने जेल के अंदर से ही उमेश पाल की हत्या की सुपारी दी थी। जिसका खुलासा होने के बाद बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद इस मामले में एक एक करके कई लोगो के खिलाफ कार्यवाही हुई। जेल के अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों तक की भूमिका इसमें पाई गई। जिसके बाद कई लोगो को अब तक गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
इसी साल मार्च में असरफ के साले सद्दाम उसके साथी लल्ला गद्दी, जेल के सिपाही दयाराम, शिव हरी अवस्थी समेत 10 लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी मामले में अतिन जफर फरार चल रहा था। कोर्ट ने अतिन के खिलाफ वारंट जारी किया था। जिसके बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। और पुलिस ने प्रयागराज से अतिन जफर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी।
#माफिया #अतीकब्रदर्स #गुर्गा #अतिनजफर #गिरफ्तार #बरेलीपुलिस #प्रयागराज #असद #फरार #एनबीडब्ल्यू #बिथरीचैनपुर #उमेशपाल #हत्या #साजिश #जेल #माफियाअसरफ #सुपारी #मुकदमा #गंभीरधाराएं #वारंट #कोर्ट #उमेशपाल #हत्या #जेल #Mafia #Arrest #AtikBrothers #AtinJafar #Bareilly #BithariChainpur #UmeshPal #Murder #Jail