Swabhiman TV

Best News Online Channel

महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण।

महाराष्ट्र  मे कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा, नए वेरिएन्ट के मामले रोज किसी ना किसी शहर में निकल ही आतेहैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने आज बताया कि मुंबई में कोरोना के ओमिक्रोन के चार सब-वैरिएंट मिले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में ओमिक्रोन के बीए.5 सब-वेरिएंट का एक और बीए.4 सबवैरिएंट के तीन केस पाए गए हैं।

इसके साथ स्वास्थ्य विभाग ने ये भी आबटाया है कि ओमीक्रॉन के सब वेरियंट से जो चार मरीज संक्रमित हुए थे वो अब रिकवर हो गए हैं। आपको बता दें की ओमिक्रोन स्ट्रेन के सब-वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 कोरोना से भी ज्यादा संक्रामक हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कस्‍तूरबा अस्‍पताल की लैब ने तीन मरीजों में BA.4 और एक में BA.5 सब-वैरिएंट की पुष्टि की थी। इन चारो संक्रमितों में दो लड़कियां थीं जबकि दो अन्‍य मरीजों की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच थी।

देश में सक्रिय मामलों में 3,482 की बढ़ोतरी दर्ज की है और इनकी संख्या 47,995 हो गई है जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर 98.68 प्रतिशत और मृत्युदर 1.21 प्रतिशत पर है। कोविन पोर्टल के अनुसार अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 195.20 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।