बरेली के थाना इज्जतनगर इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 100 फुटा रोड स्थित आम की बगिया के पास एक नाले में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने जैसे ही शव देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान प्रेमनगर के चंदपुर निवासी 50 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कई दिन पुराना है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
30 दिसंबर से थे लापता, तलाश में भटकता रहा परिवार
परिजनों के अनुसार सुरेश कुमार 30 दिसंबर को घर से मछली खरीदने के लिए 100 फुटा रोड की तरफ निकले थे। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। पहले तो परिवार ने सोचा कि शायद कहीं रुक गए होंगे, लेकिन जब देर रात तक कोई खबर नहीं मिली तो चिंता बढ़ गई। अगले दिन से परिजन लगातार उनकी तलाश करते रहे। रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई, लेकिन सुरेश कुमार का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को भी गुमशुदगी की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला।
मंगलवार को नाले में शव मिलने की सूचना जब परिवार तक पहुंची, तो घर में कोहराम मच गया। शव के पास से सुरेश कुमार की साइकिल भी बरामद हुई है, जिससे मामला और ज्यादा संदिग्ध हो गया है। साइकिल नाले में कैसे पहुंची, यह सवाल सभी के मन में है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, जांच जारी
शव मिलने के बाद सुरेश कुमार की बेटी और अन्य परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटी का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते गंभीरता दिखाई होती और सही ढंग से खोजबीन की होती, तो शायद आज उसके पिता जिंदा होते। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है।
घटना की सूचना मिलते ही इज्जतनगर थाना पुलिस, PRV और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। नाले के आसपास जांच की गई और जरूरी साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि मौत हादसे में हुई है या इसके पीछे कोई और वजह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और परिजनों के आरोपों को भी गंभीरता से लिया गया है। वहीं, इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
