जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से ही जनपद का विकास होगा संभव: जिलाधिकारी
बरेली, 25 नवंबर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में, एक महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रम के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक हुई है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य, स्थानीय सरकार के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच समर्थन और सहयोग का मार्गदर्शन करना था।
डीएम रविंद्र कुमार ने एक नए क्रियाशील एवं समर्थ ब्रॉडकास्ट ग्रुप की स्थापना की है, जिसमें विभिन्न सेक्टरों के विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। इस ग्रुप का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को समन्वयित रूप से संचालित करना है, ताकि समस्त समुदाय को उनके आवश्यकताओं के अनुसार लाभ हो सके।
इस नए पहलू में, जनप्रतिनिधियों ने अपनी दृष्टि और सुझाव साझा करने का मौका पाया है। ब्रॉडकास्ट ग्रुप के माध्यम से, नवीनतम विकास की जानकारी सीधे समुदाय तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लोग स्थानीय परियोजनाओं के बारे में जानकार हो सकें और उनकी राय देने का अधिकार हो।
जिलाधिकारी ने सुनिश्चित किया है कि सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों की प्रगति को निगरानी में रखने के लिए एक समर्पित प्रणाली स्थापित की जाए। इस समर्पित प्रणाली के माध्यम से, प्रगति की मॉनिटरिंग की जाएगी और समस्त अंशों में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा, “जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से ही जनपद का विकास संभव होगा।” उन्होंने आगे कहा, “इस साझेदारी से हम स्थानीय समुदाय की आवश्यकताओं को पूरा करके ही सफल हो सकेंगे।”
इस उत्कृष्ट समन्वय बैठक के बाद, स्थानीय लोगों में विकास के प्रति नया उत्साह बढ़ा है और वे आशा कर रहे हैं कि इस साझेदारी के माध्यम से उनकी आवाज को सुना जाएगा और उनके समुदाय को बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा।
बैठक में सड़कों, विद्युत, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य आदि विषयों पर जनप्रतिनिधियों को सम्बंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता बनाये रखें। उन्होंने बताया कि अभी दो वीडियो वैन प्राप्त हुई हैं, जिनका रूट मैप आपको उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उज्जवला योजना के तहत दो निशुल्क रसोई गैस रिफिलिंग उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में जानकारी दी कि जिनका आधार कार्ड सीडिंग होगा उन्हीं को यह सुविधा दी जायेगी। अतः जनप्रतिनिधिगण अपनी ओर से भी जनता से अपील करें कि वह आधार कार्ड सीडिंग करवाकर उक्त योजना का लाभ प्राप्त करें।
बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 150 सडकों के सुधार/निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिनकी टेण्डर प्रक्रिया की जा रही है और शीघ्र की कार्य आरम्भ होगा। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त अतिरिक्त जो सडकें खराब हैं उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये, जिससे जनप्रतिनिधिगण द्वारा अपने प्रयासों से भी अन्य मार्गों की स्वीकृति प्रदान करा सकें। इसके अतिरिक्त सैटेलाइट से हवाई अड्डे से जोड़ने वाली मार्ग को बनाने के लिये भी स्वीकृति हेतु जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पत्र भिजवाया जाये। उक्त के अतिरिक्त जिन सड़कों की गड्ढा मुक्ति का कार्य हुआ है उसकी सूची भी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत लक्षित 22 कार्यों के अन्तर्गत 13 कार्य पूर्ण हो गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत बैठक में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की तीन तरह की सूची तैयार कर मांगी गयी थी, जिसमें पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी हो, सभी रोडे बन गयी है, दूसरी जिनमें पानी आपूर्ति शुरू हो गयी है लेकिन सड़के नहीं बनी है तथा तीसरी जिनमें उपरोक्त दोनों में से कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ है लेकिन कार्य चल रहा है। लेकिन अभी तक उपरोक्त सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जल निगम (नगरीय) के अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि चौपला वाली रोड छोड़कर शेष सभी मार्ग आवागमन कर दिये गये हैं। चौपला वाली रोड ठीक होने में लगभग 15 दिन का समय और लगेगा।
अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 1400 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 3400 नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने, 11 नये सब स्टेशन का निर्माण कार्य तथा जर्जर तारों को बदलने का कार्य प्रगति में है और मार्च, 2024 तक उपरोक्त सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेगें। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 3400 नये ट्रांसफार्मर कहां लगाये जाने हैं उनकी प्राथमिकता प्राप्त सूची जनप्रतिनिधियों से प्राप्त कर ली जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में होने वाले कार्यों की जानकारी हेतु जनप्रतिनिधियों का एक ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाया जाये और उक्त के माध्यम से सूचनाएं दी जायें साथ ही हार्ड कॉपी में भी सूचनाएं दी जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों से सम्बंधित बिन्दु इस बैठक में उठते हैं उन विभागों से सम्बंधित अधिकारी बैठक में अवश्य उपस्थित रहे। भविष्य में जो अधिकारी बिना किसी उचित कारण के बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे उनका वेतन काटा जायेगा।
बैठक में जनप्रतिनिधियों में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरूण कुमार, सांसद सतोष गंगवार, विधायक नवाबगंज डॉ एमपी आर्य, विधायक बहेड़ी अताउर रहमान, विधायक भोजीपुरा शहजिल इस्लाम, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, अधिकारियों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
#Development #CoordinationMeeting #LocalGovernance #CommunityEngagement #RuralDevelopment #Partnership #LocalLeadership