Swabhiman TV

Best News Online Channel

इस जिले में सर्दी और कोहरे के कारण कक्षा आठ के स्कूलों में छुट्टी, जानिए कब तक रहेंगे बंद

 

Bareilly  : बरेली में कोहरे और सर्दी के कारण कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में शनिवार का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। 31 दिसंबर को रविवार है।

बरेली शहर समेत पूरा जिला भीषण सर्दी और ठंड की चपेट में है। शुक्रवार को दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए, जिससे तापमान में गिरावट होने से सर्दी और बढ़ गई है। सर्दी के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में शनिवार का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

बीएसए संजय सिंह ने बताया कि घना कोहरा होने और सर्दी बढ़ने की वजह से स्कूलों में कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों की छुट्टी की गई है। 31 दिसंबर को रविवार की वजह से अवकाश रहेगा। एक जनवरी से 15 जनवरी तक पूर्व घोषित शीतकालीन अवकाश के चलते परिषदीय स्कूल बंद रहेंगे।

शिक्षक संगठन ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों में छुट्टियों की मांग कर रहे थे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन( यूटा) के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को बीएसए को ज्ञापन सौंप कर स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की थी। अवकाश की घोषणा होने के बाद से शिक्षकों ने हर्ष जताया है।

बीते दो दिन से कोहरा हावी होने से शहरवासी धूप के लिए तरस रहे हैं। शुक्रवार को भी दिनभर कोहरा छाया रहा और ठिठुरन बरकरार रही। अधिकतम पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री अधिक 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अगले तीन दिन तक घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी।