एडीजी की सख्ती का असर, लाखो की स्मैक, अफीम और कैश के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
बरेली, 14 सितंबर। पुलिस के आला अधिकारियों की सख्ती का असर बरेली में देखने को मिला है। एडीजी जोन राजकुमार ने एक दिन पहले ही जोन के सभी पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर मादक पदार्थों की तस्करी, गौकशी, महिला अपराध की रोकथाम के निर्देश दिए थे और कुछ ही घंटो में बरेली पुलिस ने कमाल कर दिया। पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से 6 तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा किलो स्मैक, 5 किलो अफीम और 9 लाख रुपए कैश बरामद किया है।
बरेली में गल्ला व्यापारी ने जल्द अमीर बनने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी लेकिन पुलिस की चेकिंग के दौरान कारोबारी अपने साथी के साथ धर दबोचा गया । आज बरेली की सीबीगंज और फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए तस्करों के कब्जे से आधा किलो स्मैक और 9 लाख रूपए की 5 किलो अफीम बरामद की गई है । यह लोग फरीदपुर से अफीम लेकर पंजाब जा रहे थे उसी दौरान बड़ा बाईपास पर सीबीगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी रोक ली और उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर थाने ले आई जहां पूछताछ में तस्करी के गैंग का भंडाफोड़ हुआ है ।
तस्कर गैंग का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह का कहना है कि शासन से मिले दिशा निर्देशों के बाद बरेली पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है देवराज चेकिंग के दौरान फतेहगंज पश्चिमी और सीबीगंज थाना पुलिस ने कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है जो मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे इनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और अफीम बरामद की गई है, एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है। जिससे यह फरीदपुर से पंजाब जा रहे थे । पूछताछ के दौरान राजीव नामक आरोपी ने बताया कि वह फरीदपुर में गल्ले का कारोबार करता था लेकिन कारोबार न चलने के कारण उसने मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी। इस पर पहले भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आज फिर इस को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथी पर पंजाब में मुकदमे दर्ज हैं। आज ये दोनों लोग कोर्ट की तारीख पर जाते समय अपने साथ 5 किलो अफीम बेचने का प्रोगाम बना लिया। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने नन्हे लगंडा नामक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है , नन्हे मादक पदार्थों की तस्करी का काला कारोबार यूपी के अलावा कई प्रदेश में फैला हुआ है।
Leave a Reply