हनी ट्रैप गैंग की 2 विष कन्याओं समेत फर्जी दरोगा गिरफ्तार, एक फरार
बरेली, 8 जनवरी 2024। बरेली में हनी ट्रैप गैंग लोगो को फंसाकर उनसे रंगदारी वसूलता है। उन्हे बदनाम करने की धमकी देता है और अगर कोई रुपए नही देता तो उसे समाज में बदनाम कर देता है। हनी ट्रैप गैंग में शामिल विष कन्याएं लोगो को फंसाकर उनके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा देती है। लेकिन अब ये गैंग पुलिस के शिकंजे में फंस गया है। पुलिस ने गैंग में शामिल दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीर सावरकर नगर निवासी बैंक कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्जी दरोगा और दो विष कन्याओं को गिरफ्तार कर लिया है। बैंक कर्मी के मुताबिक वह शुक्रवार शाम निजी कार्य से रुहेलखंड विश्वविद्यालय गेट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्हें गुड़िया उर्फ नेहा मिली, लोन के सिलसिले में बैंक कर्मी की मुलाकात नेहा से हुई थी। नेहा ने बैंक कर्मी से मदद मांगी की वो उसे बारादरी के नूरी नगर गौटिया में रहने वाली आलिशा के घर छोड़ दे। जिसके बाद बैंक कर्मी ने नेहा को अलीशा के घर छोड़ दिया। तभी नेहा ने बैंककर्मी को चाय पीने के लिए घर पर बुला लिया। जिसके बाद नेहा और अलीशा ने मिलकर बैंककर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। वही वहां पहले से मौजूद दो फर्जी पुलिसकर्मियों ने भी बैंककर्मी के साथ मारपीट की और उसकी वीडियो भी बना ली। बैंककर्मी को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। और तमंचे की नोक पर बैंककर्मी से 25 हजार रुपए अलीशा के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए और दो लाख रुपए की और मांग की। गैंग के सभी सदस्यों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे।
हनी ट्रैप गैंग के शिकंजे से निकलने के बाद बैंककर्मी ने मामले की शिकायत बारादरी थाना पुलिस से की, जिसके बाद बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने टीम का गठन करते हुए गुड़िया उर्फ नेहा, अलीशा और जोगी नवादा के बब्बू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनका एक साथी जुबैर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। बब्बू पर जनपद शाहजहांपुर के अलग अलग थानों में गंभीर धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज है जो इस गैंग का सरगना है। इतना ही नहीं इनके गैंग में एक लुटेरी दुल्हन भी शामिल है।
#हनीट्रैप #गैंग #फर्जीदरोगा #गिरफ्तार #बरेली #विषकन्याएं #पुलिसकार्यवाही #बैंककर्मी #धमकी #बलात्कार #मुकदमा #बारादरी #नेहा #अलीशा #जोगीनवादा #बब्बू #गैंगसरगना #लुटेरीदुल्हन #HoneyTrap #Gang #FakeInspector #Arrested #Bareilly #PoisonGirls #PoliceAction #BankEmployee #Threat #Assault #CaseFiled #BaradariPoliceStation #Neha #Alisha #JogiNavada #Babbu #GangLeader #RobberyBride #स्वाभिमानटीवी #swabhimaantv