Swabhiman TV

Best News Online Channel

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह नही रहे!

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र मे अंतिम सांस ली l पूरा देश शोकाकुल है, देश के लिए एक बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नही की जा सकती, देश को कई बार आर्थिक तंगी से उबारने वाले डॉ मनमोहन सिंह की एक अहम भूमिका है l P. V. Narsimha rao की सरकार मे  वित्त मंत्री के रूप मे विदेशी निवेश को बड़ावा दिया, देश की अर्थव्यवस्था को सम्हाला और आर्थिक विकास मे उन्नति की l

एक ईमानदार छवि रखने वाले डॉ मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 तक के अपने प्रधान मंत्री के रूप के कार्यकाल मे देश को नई दिशा दी थी l अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A promised Land मे डॉ मनमोहन का जिक्र किया है, उन्होंने कहा की जब मनमोहन सिंह बोलते है तो पूरी दुनिया सुनती है l

गुरुवार की शाम को तबियत खराब होने के कारण AIIMS मे भर्ती कराया गया जहाँ उन्होंने लगभग 9:51 pm पर अंतिम सांस ली l 26 sept 1932 मे पंजाब प्रांत (पकिस्तान) मे जन्मे डॉ मनमोहन ने ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज जैसे विश्व विख्यात विश्विधालयाओं से  अर्थशास्त्र की पडाई पूरी करने के बाद देश के विभिन्न पदों पर रहे जिसमे 1982 से 1985 तक RBI के governer भी रहे l प्रधान मंत्री के रूप मे RTI, RTE, मनरेगा लागू किया व देश को आर्थिक तंगी से उबारा l

पदम विभूषण से सम्मानित देश को एक ईमानदार अर्थशास्त्री मिलना बहुत मुश्किल है l प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सलमान खुर्शीद, भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओ ने श्रद्धांजलि दी, इस क्षति को हम कभी पूरा नही कर पाएंगे ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे l