दरोगा बनकर शादी करने पहुंचा जालसाज पहुंचा सलाखों के पीछे
बरेली, 17 नवंबर। महिला वकील से शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचे फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फेसबुक के जरिए युवक ने महिला वकील से दोस्ती की और फिर शादी का प्रस्ताव रखा। आज जब वो शादी की बात करने के लिए दरोगा की वर्दी पहनकर महिला वकील के घर पहुंचा तो महिला वकील को उस पर शक हुआ जब उन्होंने फर्जी दरोगा से सीआरपीसी की धाराएं पूछी तो वो नही बता सका और पहुंच गया सलाखों के पीछे।
महिला अधिवक्ता ने बताया कि 3 दिन पहले फेसबुक के जरिए इस युवक से दोस्ती हुई थी। इसने मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो मैने अपने मां बाप से मिलने के लिए कहा। मैने पूछा की तुम्हारे मां बाप कहा है तो उसने बताया की वो अकेला है। उसके मां बाप की मौत हो चुकी है। अब वो अकेले ही रहता है। यूपी पुलिस में दरोगा है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात है। जिसके बाद वो आज लखनऊ से महिला वकील के घर पहुंच गया। वो दरोगा की वर्दी पहने हुए जब महिला वकील के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा तो महिला वकील ने उससे बातचीत की। उन्होंने उससे रेप केस में 164 के बयान के बारे में जब फर्जी दरोगा सत्यम से पूछा तो वो जवाब नही दे सका। जिसके बाद महिला वकील ने पुलिस बुलाकर उसको गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस आरोपी दरोगा से पूछताछ कर रही है। इसके पास फर्जी दरोगा का आई कार्ड भी बरामद हुआ है।